अनियंत्रित बाइक सवार जेसीबी और डिवाइडर से टकराए, दो की मौत व स्कूली दो छात्र घायल…

नवभारत,दमोह.शहर सहित जिलेभर में एक तरफ पुलिस यातायात जागरूकता अभियान कर लोगों को समझाइस देने में लगी है, वहीं दूसरी तरफ सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला गुरुवार दोपहर जबलपुर मार्ग कलेक्ट्रेट मार्ग सालोमन बंगला के सामने नपा जेसीबी की टक्कर से डिवाइडर तथा सड़क से टकराए बाइक सवार दो सगे भाईयों के सिर फट गए और अत्यधिक खून बह जाने से उनकी मौत हो गई. घटना के बाद लोगों की भीड़ लग गई, वहीं घायलों को तत्परता से वहां से गुजर रहे पटवारी कुंजबिहारी दुबे ने हंड्रेड डायल से तीन गंभीर घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाए. जहां ड्यूटी रत डॉक्टर महेश सिंह ने दो सगे भाईयों का चेकअप उपरांत ईसीजी कराकर मृत घोषित कर दिया. वहीं दो घायलों में उदय को जबलपुर रेफर किया, जहां वह आधे रास्ते नोहटा से वापिस आ गए, जो जिला अस्पताल के केजुअल्टी कक्ष में इलाजरत है. घटना के संदर्भ बताया जा रहा है कि टीवीएस राइडर बाइक क्रमांक एमपी 34 जेडडी 9562 पर सवार दो युवक तथा छात्र सहित किशोर जा रहे थे. तभी सालोमन बांग्ला के सामने अनियंत्रित बाइक की जेसीबी से टक्कर लग गई. पुलिस ने बताया कि हादसे में मृतको की पहचान नोहटा थाना क्षेत्र के घटेरा निवासी घनश्याम अहिरवार के बड़े बेटे अशोक 27 वर्ष तथा मनीष 22 वर्ष के रूप में हुई है. जबकि घायलो में उदय पिता राजकुमार अहिरवार 15 वर्ष घटेरा व उत्कृष्ट विद्यालय दमोह में अध्यनरत जतिन पिता बसोरी लाल अहिरवार 16 वर्ष निवासी सेमरा मडिया का इलाज जारी है. बताया जा रहा है कि इन दोनों छात्रवासी किशोर को बाइक पर बैठाकर अशोक तथा मनीष गांव ले जा रहे थे. लेकिन चार सवारी की वजह से बाइक के अनियंत्रित होने तथा हादसे के दौरान हेलमेट नहीं पहने होने की वजह से दो सगे भाईयों की जान चली गईं. घटना की जानकारी लगने पर कोतवाली थाना प्रभारी आनंद राज, आरक्षक नरेंद्र पटेरिया, आरक्षक आकाश पाठक, गोविंद, विक्रम, रानू, राकेश व राजेंद्र सहित पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची.

*देखने पहुंचे मलैया, डॉक्टरों ने घायलों का बेहतर उपचार किया*

वहीं घायलों की जानकारी लेने के लिए विधायक जयंत मलैया भी जिला अस्पताल पहुंचे थे. फिलहाल दोनों सगे भाइयों के शवो को अस्पताल के शव ग्रह में सुरक्षित रखवा दिए गए हैं, सुबह पोस्टमार्टम करवाई की जाएगी. दो घायलों का उपचार ड्यूटी रत डॉक्टर महेश सिंह, सिविल सर्जन राकेश राय, डॉ उमेश तंतुवाए और डॉक्टर मनीष सराफ द्वारा किया गया. घटना की जानकारी उत्कृष्ट विद्यालय के शिक्षक मनीष नेमा को खबर लगी. वह भी अस्पताल पहुंचे, जिन्होंने घायल के उपचार के लिए सहयोग किया.

Next Post

गणतंत्र दिवस की सुरक्षा को लेकर चैकिंग शुरू 

Thu Jan 23 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 23 जनवरी. राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के दौरान शहर की सुरक्षा व्यवस्था और अपराधों की रोकथाम के लिए पुलिस ने चैकिंग शुरू कर दी है. शहर के प्रमुख स्थानों पर बैरीकेट्स लगाकर वाहनों और संदिग्धों की […]

You May Like

मनोरंजन