सागर: मध्य प्रदेश के सागर जिले के बांदरी थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 44 पर झीकनी घाटी के पास तेज रफ्तार कंटेनर और पुलिस वैन की आमने सामने भिड़ंत मे चार पुलिस कर्मियो की मौके पर ही मौत हो गई है और एक पुलिस कर्मी को गंभीर हालत मे सागर जिला चिकित्सालय मे उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। जिसको सागर से रैफर किया जा रहा है। मुरैना बम निरोधक दस्ता और डाग स्काट के सदस्य बालाघाट से वापस मुरैना की ओर जा रहे थे कि आज बुधवार की सुबह हादसे के शिकार हो गए है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बम निरोधक दस्ता और डाॅग स्काट के सदस्य बालाघाट से ड्यूटी कर बीडीडीएस वाहन क्रमांक एमपी03ए4883 से मुरैना जा रहे थे कि बांदरी थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 44 पर झीकनी घाटी के समीप तेज रफ्तार कंटेनर से आमने सामने भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त हो गया और पुलिस कर्मी बुरी तरह फ॔स कर रहे।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस बल ने वाहन मे फ॔से पुलिस कर्मियो को बाहर निकाला। मृतको की पहचान प्रधुम्न दीक्षित, अमन कौरव,चालक परमलाल तोमर सभी निवासी मुरैना और डाग मास्टर विनोद शर्मा भिंड के रूप मे की गई है। वही राजीव चौहान मुरैना को घायल अवस्था मे सागर जिला चिकित्सालय मे उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। दुर्घटना मे डाग सुरक्षित बताया गया है।
