इंदौर. बाणगंगा इलाके में सोमवार रात एक ठेकेदार का शव रेलवे पटरी पर पड़ा मिला. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अरविदो अस्पताल भेजा. जांच शुरु की.
बाणगंगा पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के अवंतिका नगर में रहने वाले नितिन मिश्रा के रूप में हुई है. परिजनों ने बताया कि नितिन मिश्रा ठेकेदारी का काम करता था. सोमवार को वह सांवेर मजदूरों को पेमेंट देने गए थे. शाम को वह दोस्तों के साथ पार्टी करने निकले. रात में उनका शव एम आर 10 रेलवे क्रॉसिंग के पास पड़ा मिला. रेलवे कर्मचारियों की सूचना पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया. एक्सीडेंट और आत्महत्या के एंगल से मामले की जांच की जा रही है. पुलिस मृतक के मोबाइल की डिटेल और घटनास्थल के आसपास की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.