जबलपुर: शहपुरा थाना अंतर्गत रमखिरिया में जमीन संबंधित विवाद को लेकर पिता पुत्र पर लट्ठ एवं कुल्हाडी से जानलेवा हमला कर दिया गया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।पुलिस ने बताया कि कैलाश चौधरी 40 वर्ष निवासी ग्राम रमखिरिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि खेती किसानी करता है उसके गांव के बबलू चौधरी एवं राजेश चौधरी रिश्ते में उसके चाचा लगते हैं.
जिनसे उसका जमीन के कब्जे को लेकर विवाद चल रहा है, रिश्ते के चाचा बबलू चौधरी, राजेश चौधरी, अज्जू चौधरी, कुसुम बाई चौधरी ने विवाद करते हुए मारपीट कर दी। बबलू चौधरी ने राईजर पाईप से सिर में मारकर चोट पहुंचा दी पिता भूरेलाल चौधरी बीच बचाव किये तो अज्जू चौधरी ने कुल्हाड़ी से हमला कर पिता को चोट पहुंचा दी। राजेश चौधरी एवं कुसुम बाई चौधरी ने लाठी डंडा से उसके एवं पिता पर हमला किया।
