सिडनी (वार्ता) दो बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने पैट कमिंस की कप्तानी में पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी 15 सदस्यीय की टीम की घोषणा कर दी है।
ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ताओं ने 2023 का एकदिवसीय विश्वकप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम में तीन बदलाव करते हुए इस टूर्नामेंट के लिए टीम का चयन किया है। मैट शॉर्ट और आरोन हार्डी को टीम में शामिल किया गया है तथा तेज गेंदबाज नाथन एलिस ने भी टीम में जगह बनाई है। हालांकि अभी चोटिल पैट कमिंस के टखने का स्कैन होना है। वह अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण पैतृक अवकाश पर हैं।
ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने बताया कि चोटिल खिलाड़ियों कमिंस और हेजलवुड के स्कैन के परिणामों का इंतजार हैं। अगर आवश्यकता हुई तो वे नियमों के अनुसार अगले चार सप्ताह के भीतर टीम में बदलाव कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि चोटिल खिलाड़ियों के चैंपियंस ट्रॉफी तक उनके फिट होने की पूरी संभावना है।
बेली ने कहा, “यह एक बेहद संतुलित टीम है, जिनके मुख्य खिलाड़ी पिछले एकदिवसीय विश्व कप में खेल चुके है। इसके अलावा इस टीम में कई विविधताएं और विकल्प हैं, जिनका परिस्थितियों और विपक्षी टीम के अनुसार इस्तेमाल किया जा सकता है।”
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम इस प्रकार है:- पैट कमिंस (कप्तान), ऐलेक्स कैरी, नेथन एलिस, ऐरन हार्डी, जॉश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जॉश इंग्लिस, मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टॉयनिस और एडम जम्पा।