दमोह की बेटी चाहत को मिला दुबई में अवार्ड

दमोह. बुंदेलखंड क्षेत्र के लिए यह बहुत खुशी और गर्व का विषय है. दुबई में आयोजित दादा साहब फॉलके आइकन अवार्ड फिल्म्स इंटरनेशनल 2025 समारोह 29 जुलाई 2025 को रात्रि में संपन्न हुआ.इस प्रतिष्ठित समारोह में दमोह की बेटी चाहत मणि पांडे को अभिनय के क्षेत्र में यंगेस्ट सक्सेसफुल एक्टर इन टेलीविजन लीड एक्टर के अवार्ड से शेख मालिद जी ने सम्मानित किया.

चाहत ने दी धन्यवाद और श्रेय अपनी मां को दिया

अवार्ड मिलने पर मंच पर चाहत मणि पांडे ने अवार्ड शो की टीम को धन्यवाद कहा और अपनी सफलता का श्रेय अपनी मां को दिया.अंत में, उन्होंने जय हिंद जय बुंदेलखंड बोलकर अपनी खुशी जाहिर की. यह वास्तव में दमोह और बुंदेलखंड क्षेत्र के लिए एक गर्व का क्षण है.

Next Post

रेडिसन चौराहा पर यातायात प्रबंधन का अभ्यास, मैरियट होटल की सहभागिता

Wed Jul 30 , 2025
इंदौर. शहर में सुगम और सुरक्षित यातायात व्यवस्था को लेकर पुलिस कमिश्नरेट की एजुकेशन विंग द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में मैरियट होटल विजयनगर के सहयोग से रेडिसन चौराहा पर विशेष ट्रैफिक मैनेजमेंट अभ्यास किया. सहायक पुलिस आयुक्त यातायात मनोज खत्री के नेतृत्व में हुए इस […]

You May Like