लिंक डाउनलोड कराकर युवक के खाते से निकले 1 लाख

ऑनलाइन बुक कराई थी ड्रेस, डिलीवरी कंपनी से आया था कॉल

 

उज्जैन। ऑनलाइन ड्रेस बुक कराना युवक को उसे वक्त महंगा पड़ गया जब उसके खाते से 1 लाख रुपए का बदमाशों द्वारा ट्रांजेक्शन कर लिया गया। युवक ने मामले की शिकायत पुलिस को की जांच के बाद अज्ञात मोबाइल धारक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।

महाकाल थाना पुलिस ने बताया कि पिपलीनाका ग्यारसी नगर में रहने वाला आकाश पिता भूरेलाल कर गुदरी चौराहा स्थित रेस्टोरेंट पर काम करता है। चार माह पहले उसने ऑनलाइन ड्रेस की बुकिंग की थी जो गुजरात से डिलीवरी होने वाली थी। ड्रेस बुकिंग के बाद आकाश के पास कॉल आया और बताया गया कि ड्रेस की डिलीवरी के लिए कंपनी को 5 रुपये का रिचार्ज करना पड़ेगा। आकाश को कॉल करने वाले ने लिंक भेजी गई। जो एपीके एप्प नाम से थी आकाश ने ओपन कर 5 रुपये का ट्रांजेक्शन कर दिया। उसके खाते से पहली बार में 98 हजार और दूसरी बार में 2 हजार रुपए निकाल लिए गए। आकाश को इस बात का पता नहीं चला। कुछ दिन बाद उसने अपने दोस्त को 25 हजार रुपए का चेक दिया। दोस्त ने बैंक में लगाया तो खाते में रुपए नहीं होने के चलते बाउंस हो गया। बैंक से मैसेज मिलने पर आकाश डायरी लेकर आईडीबीआई बैंक पहुंच जहां उसका खाता था। बैंक कर्मचारियों ने बताया कि उसके खाते से अगस्त माह में एक लाख रुपए का ट्रांजेक्शन किया गया है। आकाश को ड्रेस बुकिंग और रिचार्ज के लिए कॉल आने का आभास हुआ उसे समझ आ गया कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है। मामले की शिकायत महाकाल थाना पुलिस को की गई पुलिस ने चार माह की जांच के बाद मामले में अज्ञात कॉल धारक के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस मोबाइल नंबर के आधार पर धोखाधड़ी करने वाले की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है।

Next Post

केदारेश्वर घाट लूट में फरार दो आरोपी आए पुलिस गिरफ्तार में

Sat Jan 11 , 2025
छह आरोपी पूर्व में हो चुके है गिरफ्तार   नवभारत न्यूज रतलाम/सैलाना। केदारेश्वर घाट पर लूट के मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामले में 6 आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार कर जेला हैं। पुलिस के अनुसार पिछले माह 26 दिसम्बर को सोहनलाल […]

You May Like