केदारेश्वर घाट लूट में फरार दो आरोपी आए पुलिस गिरफ्तार में

छह आरोपी पूर्व में हो चुके है गिरफ्तार

 

नवभारत न्यूज

रतलाम/सैलाना। केदारेश्वर घाट पर लूट के मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामले में 6 आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार कर जेला हैं।

पुलिस के अनुसार पिछले माह 26 दिसम्बर को सोहनलाल पिता रामलाल निनामा 25 वर्षीय निवासी खानपुरा जाम्बु थाना सरवन ने सैलाना थाना पर पहुंचकर पुलिस को शिकायत करते हुए बताया की गत रात्रि 25 दिसंबर को करीब 10 बजे में अपनी मोटरसाइकिल सीडी डिलक्स क्रमांक एमपी 43 डीएम 7583 से दलोट प्रतापगढ रोड से सैलाना होते हुए अपने घर ग्राम खानपुरा जाम्बु जा रहा था। तभी रास्ते मे ग्राम कोटडा केदारेश्वर घाट पर 5 से 6 लोग दो मोटरसायकल एक रेड ब्लैक पल्सर और सीडी डिलक्स गाडी के साथ रास्ते मे खडे थे, जिन्होने फरि की मोटरसाइकिल को बीच रास्ते मे रोक लिया और हथियार से उसके साथ मारपीट करने लगे और मारपीट कर मोटरसाइकिल छीनकर ले गये थे। फरियादी की शिकायत से सैलाना थाना पर प्रकरण दर्ज किया गया, तथा जांच करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था तथा दो आरोपी घटना के बाद से ही फरार हो गए थे। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देश व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा व एसडीओपी सैलाना सुश्री नीलम बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सैलाना पृथ्वी सिंह खलाटे के नेतृत्व में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु टीम का गठन किया। सूचना के आधार पर शुक्रवार को फरार धर्मेंद्र पिता बापूलाल मीणा निवासी ग्राम भरी थाना दानपुर बांसवाड़ा राजस्थान एवं राकेश पिता भेरुलाल कटरा निवासी बाग तालाब दानपुर बांसवाड़ा राजस्थान को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया। दोनों आरोपियों को जेला हैं। गिरफ्तारी में निरी. पृथ्वीसिंह खलाटे थाना प्रभारी सैलाना, उनि आनंद बागवान चौकी प्रभारी धामनोद, प्र.आर. अनिरुद्ध सिंह, हेमंत जाट, आर. विकास पालीवाल, मुकेश मेघवाल, प्रदीप दायमा, तुफान भूरिया की सराहनीय भूमिका रही।

Next Post

जिले की कम्पनियां अखाड़ों को गोद ले विकास करें: कैलाश

Sat Jan 11 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email अखिल भारतीय दंगल प्रतियोगिता सीजन 6 का नगरीय प्रशासन मंत्री ने किया शुभारम्भ, दंगल के पहले दिन विंध्य के टमाटर व नेपाल के लकी थापा, पहलवान का चला जादू नवभारत न्यूज सिंगरौली 11 जनवरी। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. […]

You May Like