लैंकशायर के जरिये काउंटी क्रिकेट में वापसी करेंगे एंडरसन

लंदन 11 जनवरी (वार्ता) इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन अगले सीज़न डिवीजन टू काउंटी चैंपियनशिप में वापसी कर सकते हैं।

उन्होने कहा कि लैंकशायर के साथ उनकी बातचीत चल रही है। एंडरसन ने पिछले साल जुलाई में लॉर्ड्स में वेस्‍टइंडीज़ के ख़‍िलाफ़ अपने करियर का आखिरी टेस्ट मैच खेला था। उन्‍होंने 21 सालों तक इंग्‍लैंड के लिए खेलते हुए 26.45 की औसत से 704 विकेट लिए हैं।

डेली टेलीग्राफ़ के अनुसार एंडरसन ने लैंकशायर के साथ कम से कम एक फ़ाइनल सीज़न खेलने का वादा किया है। क्‍लब के लिये उन्‍होंने 2002 में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में डेब्‍यू किया। लैंकशायर पिछले सत्र में काउंटी चैंपियनशिप शीर्ष पर नहीं रह सकी, लेकिन एंडरसन ने जून में साउथपोर्ट में नॉटिंघमशायर के ख़‍िलाफ़ अपने एकमात्र मैच में 35 रन देकर सात विकेट लेकर प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अपनी स्थायी क्षमता का प्रदर्शन किया था।

उनके 2025 सत्र की शुरुआत से उपलब्ध होने की उम्मीद है, जिसमें चार से सात अप्रैल तक लैंकशायर के लिए मिडिलसेक्स के ख़‍िलाफ़ लॉर्ड्स में वापसी करेंगे। इस दौरान वह अपनी कोचिंग की भूमिका भी जारी रख सकते हैं। मई में ज़‍िम्बाब्वे के ख़‍िलाफ़ एकमात्र मैच से पहले वह पांच मैचों में खेल सकते हैं। लैंकशायर का पहला घरेलू मैच चैंपियनशिप के दूसरे दौर में ओल्ड ट्रैफ़र्ड में नॉर्थेंटनशायर के ख़‍िलाफ़ होगा, जो 11 अप्रैल से शुरू होगा।

एंडरसन लैंकशायर की सफ़ेद गेंद टीम में भी शामिल हो सकते हैं, हालांकि उन्होंने एक दशक से ज़्यादा समय से टी20 क्रिकेट का कोई भी प्रारूप नहीं खेला है।

Next Post

महाराष्ट्र ने पंजाब को 70 रन से हराया

Sat Jan 11 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email वडोदरा 11 जनवरी (वार्ता) अर्शिन कुलकर्णी (107) के शतकीय प्रहार के बाद मुकेश चौधरी (44 रन पर तीन विकेट) की धारदार गेंदबाजी की मदद से महराष्ट्र ने विजय हजारे ट्राफी के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में पंजाब को […]

You May Like