वडोदरा 11 जनवरी (वार्ता) अर्शिन कुलकर्णी (107) के शतकीय प्रहार के बाद मुकेश चौधरी (44 रन पर तीन विकेट) की धारदार गेंदबाजी की मदद से महराष्ट्र ने विजय हजारे ट्राफी के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में पंजाब को आसानी से 70 रन से हरा दिया।
कोटाम्बी स्टेडियम पर महाराष्ट्र ने पहले बल्लेबाजी करते हुये छह विकेट पर 275 रन बनाये जिसके जवाब में पंजाब की पूरी टीम 44.4 ओवरों में 205 रन बना कर पवेलियन लौट गयी। महाराष्ट्र की जीत में अर्शिन के अलावा अंकित वावने (60) और निखिल नाइक की 52 रनो की धुआंधार नाबाद पारी का महत्वपूर्ण योगदान रहा। प्लेयर आफ द मैच चुने गये अर्शिन ने अपनी शतकीय पारी में 137 गेंद खेल कर 14 बार गेंद को सीमारेखा के पार पहुंचाया।
पंजाब के अर्शदीप सिंह ने 56 रन देकर तीन विकेट चटकाये जबकि नमन धीर को दो और अभिषेक शर्मा को एक विकेट मिला।
चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की शुरुआत फीकी रही और रन गति बढाने के प्रयास में उनके पांच शीर्ष बल्लेबाज महज 79 रन जोड़कर पवेलियन लौट गये। अनमोल प्रीत सिंह (48) एक छोर से अपने साथियों के विकेट उखडते देखते रहे। हालांकि निचले क्रम में अर्शदीप ने बेखौफ बल्लेबाजी का मुजाहिरा करते हुये महज 39 गेंदो मे तीन चौके और तीन छक्के की मदद से 49 रन बनाये मगर वह टीम की हार को टालने के लिये अपर्याप्त थे।