भोपाल. 22 अक्टूबर. कमला नगर में रहने वाली एक महिला के घर बदमाश चोरी की नीयत से घुस गया. घटना के समय वह नशे की हालत में था. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. ेपुलिस के मुताबिक अनीता चौबे (55) सुरुचि नगर में रहती हैं. सोमवार की शाम करीब साढ़े छह बजे वह किचन में काम कर रही थी, जबकि पति देवकुमार भी घर पर ही थी. इसी बीच एक दुबला-पतला युवत चैनल गेट खोलकर भीतर घुस गया. आवाज आने पर वह किचन से बाहर निकली तो युवक हाल में खड़ा दिखा. दंपति ने उससे सवाल-जवाब किए तो वह कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं था. उन्होंने उसे बाहर निकालने का प्रयास किया तो वह बाहर नहीं निकल रहा था. शोर मचाने पर बंगले में किराए से रहने वाले लड़के पहुंचे तो उसे घर से बाहर निकाला गया. उसके बाद अनीता ने थाने जाकर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ चोरी के प्रयास का मामला दर्ज करवा दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
000000
घर के सामने खड़ी स्कूटर और बाइक चोरी
भोपाल, 22 अक्टूबर. तलैया इलाके में घर के सामने खड़ी एक युवक की स्कूटर चोरी चली गई, वहीं कोहेफिजा में बदमाश बाइक चोरी कर ले गए. पुलिस ने सभी मामलों में अज्ञात वाहन चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस के मुताबिक शेष मुजफ्फर (34) चौकी तलैया में रहते हैं और चांदी के आभूषणों की सफाई का काम करते हैं. उन्होंने अपनी स्कूटर घर के बाहर खड़ी की और अंदर चले गए. करीब पंद्रह मिनट बाद बाहर निकले तो स्कूटर गायब हो चुकी थी. इधर सैयद उमेर मसूद (43) इंद्रविहार कालोनी एयरपोर्ट रोड पर रहते हैं और प्रायवेट नौकरी करते हैं. उनके घर के सामने खड़ी बाइक चोरी चली गई. इधर कमला नगर थानांतर्गत नया बसेरा में रहने वाला बबलू कहारे (29) की राजीव नगर मैदान के पास खड़ी बाइक चोरी हो गई. घटना के समय वह बाइक खड़ी पर मैदान में सो गया था. करीब दो घंटे बाद नींद खुली तो उसकी बाइक गायब थी.