पुलिस ने किया अंधेकत्ल का पर्दाफाश, 4 आरोपी गिरफ्तार 

झाबुआ। जिले के थाना थांदला, चौकी खवासा अंतर्गत ग्राम सेमलिया जंगल में 22 अक्टूबर को दिनेश पिता अरविंद डिडोंर 22 साल नि. वडलीपाडा भामल की लाश पडी होने की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल थाना प्रभारी थांदला एवं चौकी प्रभारी खवासा मौके पर पहुंचकर मौके से देहाती नालसी लेख कर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। उक्त अपराध की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक पद्म विलोचन शुक्ल के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक पीएल कुर्वे के मार्गदर्शन में एसडीओपी रविन्द्रसिंह राठी एवं थाना प्रभारी थांदला ब्रजेश कुमार मालवीय को टीम गठित कर पतारशी हेतु निर्देशित किया। जिस पर चौकी प्रभारी खवासा हीरालाल मालीवाड के नेतृत्व टीम गठित की गई एवं अपने स्तर पर मुखबीर मामुर किये जाकर अनुसंधान किया। अनुसंधान के दौरान जानकारी मिली की मृतक दिनेश के साथ कुछ लोग आखरी बार देखे गये थे जिस पर मुखबीर सूचना पर अनिल पिता भुरसिंह सिंगाड 24 साल, ईश्वर पिता रमेश सिंगाड 19 साल, सुभाष पिता पुंजा सिंगाड 23 साल, शंकर पिता गुड्डू सिंगाड 22 साल निवासीगण मकोडीया को पकडकर पुछताछ करने पर बताया की घटना दिनांक को मृतक व आरोपीगण साथ में बैठकर शराब पीने के दौरान मृतक एवं आरोपी पक्ष में आपसी बात को लेकर विवाद हो गया एवं आरोपिगणों ने मृतक दिनेश का गला दबा दिया एवं पत्थरों से मारपीट कर सिर एवं मुंह पर चोटे पहुंचाई और घटना को छिपाने के उदेश्य से लाश को झाडियों में फेैंक दी, जिस पर पुलिस द्वारा आरोपी के विरूद्ध अपराध दर्ज किया गया। उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक शुक्ल के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक पीएल कुर्वे के मार्गदर्शन तथा एसडीओपी राठी के नेतृत्व में थाना प्रभारी थांदला मालवीय एवं उनकी टीम हीरालाल मालीवाड, राजेन्द्रसिंह रावत, राकेश डामोर, अनिल चौहान, अमरसिंह मालीवाड, राहुल, मदन मैेडा, विजय एवं साइबर टीम झाबुआ की मुख्य भूमिका रही।

25 झाबुआ-2- गिरफ्तार आरोपी

Next Post

प्राधिकरण कार्यालय पर किसानों का प्रदर्शन

Fri Oct 25 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नवभारत न्यूज   इंदौर। आईडीए की बहु चर्चित सड़क अहिल्या पथ योजना को लेकर किसानों ने आज प्राधिकरण कार्यालय पर प्रदर्शन किया। किसानों की मांग थी कि उक्त योजना को खत्म किया जाएं। प्रदर्शन के दौरान किसानों […]

You May Like