उत्तराखंड राष्ट्रीय खेल: 2000 खिलाड़ी व प्रतिनिधि लेंगे हिस्सा

नैनीताल, 11 जनवरी (वार्ता) उत्तराखंड में हो रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों को लेकर तैयारियान चरण में हैं। इस राष्ट्रीय पर्व में विभिन्न राज्यों से लगभग 2000 खिलाड़ी और प्रतिनिधि (डेलीगेट) हिस्सा लेंगे।

हल्द्वानी स्थित मिनी स्टेडियम में शनिवार को तैयारियों को अंतिम रूप दे रहे मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) और नोडल अधिकारी अशोक पांडेय ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि 28 जनवरी से 14 फरवरी के बीच होने वाले राष्ट्रीय खेलों में देश के विभिन्न हिस्सों से 2000 खिलाड़ी और डेलीगेट्स प्रतिभाग करेंगे।

श्री पांडे ने खेल विभाग, इवेंट कंपनी और सभी अधिकारियों के साथ बैठक की और तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने इवेंट कंपनी के साथ बेहतर तालमेल और समन्वय बनाते हुए कार्यों को अंतिम रूप देने के निर्देश दिए।

उन्होंने कुछ विभागों द्वारा तय समय पर कार्य पूरे नहीं किए जाने को गंभीरता से लिया और उप खेल निदेशक को स्पष्ट निर्देश दिए कि जिन विभागों के द्वारा नियत तिथि पर कार्य पूरा नहीं किया गया है। उसकी जानकारी साझा करें।

उन्होंने सभी अधिकारियों को हिदायत दी है कि किसी भी प्रकार की गलती और लापरवाही को क्षमा नहीं की जाएगी। सीडीओ ने फुटबॉल और मॉडर्न पेंटाथलॉन के मैदान तैयार होते ही ट्रायल मैच करने के साथ ही खेलों के लिए रूट फाइनल करने के निर्देश दिए।

जिससे पार्किंग स्थल, खिलाड़ियों के ठहरने और खान पान की आदि की समुचित व्यवस्था की जा सके। गरुड़ताल तथा सातताल में माउंटेन बाइकिंग के रूट को तीन दिन के भीतर सत्यापन करने के निर्देश दिए।

बैठक में एसपी सिटी प्रकाश चंद्र, सिटी मजिस्ट्रेट ए पी बाजपेई, आरटीओ गुरुदेव सिंह, मुख्य नगर आयुक्त ऋचा सिंह, सीओ नितिन लोहनी, उप खेल निदेशक राशिका सिद्दीकी, खेल अधिकारी निर्मला पंत सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

 

Next Post

लैंकशायर के जरिये काउंटी क्रिकेट में वापसी करेंगे एंडरसन

Sat Jan 11 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email लंदन 11 जनवरी (वार्ता) इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन अगले सीज़न डिवीजन टू काउंटी चैंपियनशिप में वापसी कर सकते हैं। उन्होने कहा कि लैंकशायर के साथ उनकी बातचीत चल रही है। एंडरसन ने पिछले साल […]

You May Like