जबलपुर: एसटीएफ इकाई जबलपुर द्वारा घनघोर जंगल के अंदर सर्चिंग की। डिण्डौरी वन क्षेत्र ग्राम पडरिया साकल से 940 किलो गांजा के साथ 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया। एसटीएफ को सर्चिग के दौरान आरोपियों के ठिकाने से 52 विस्फोटक बम जो जंगली जानवरों के शिकार में उपयोग में आते हैं के साथ 8 घातक हथियार समेत शिकार करने के अन्य सामान मिले हैं। उक्त कार्यवाही में जिला पुलिस डिण्डौरी, स्टेट टाईगर स्ट्राईक फोर्स फारेस्ट भी संयुक्त रुप से सम्मिलित रही।जानकारी के मुताबिक स्पेशल टास्क फोर्स मप्र की अंतराज्यीय गांजा तस्कर एवं वन्य जीव शिकारियों पर बड़ी कार्यवाही स्पेशल डीजीएसटीएफ पंकज कुमार श्रीवास्तव के निर्देश पर एस.टीएफ टकाई जबलपुर द्वारा 5 विशेष टीम बनाकर अभियान के रुप में की गई।
दरअसल वन्य क्षेत्र चंद्रपुर महाराष्ट्र में टाईगर की खाल के साथ पकडे गए आरोपियों से पूछताछ में इनपुट मिला था। जिसके बाद एसटीएफ इकाई जबलपुर की 5 टीम विगत 10 दिन से कटनी, मण्डला, डिण्डोरी वन क्षेत्र में आरोपियों के ठिकानों में सर्चिग की गई। चंद्रपुर में पकडे गए आरोपी ने पूछताछ पर बताया था कि उसकी गैंग के कुछ व्यक्ति मप्र, छत्तीसगढ एवं महाराष्ट्र में टाईगर के शिकार एवं अंगों के विक्र्रय के साथ साथ गांजा के अवैध विक्रय में भी संलिप्त हैं, जो कटनी मण्डला डिण्डोरी के वन क्षेत्र में डेरे बना कर रहते हैं। जिसके बाद चंद्रपुर (महाराष्ट्र) में कटनी निवासी एक आरोपी के पकडे जाने पर पूछताछ में मिले इनपुट के आधार पर पुलिस अधीक्षक एस.टी.एफ. राजेश सिंह भदौरिया के निर्देशन और एस.टी.एफ. इकाई जबलपुर प्रभारी उप पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार तिवारी के नेतृत्व में 5 विशेष टीम द्वारा कटनी, मण्डला, डिण्डौरी वन क्षेत्र में वांछित आरोपियों की पतासाजी के लिए सर्चिग की गई।
जिस पर विगत 10 दिवस की सघन सर्चिग से जिला डिण्डौरी थाना शहपुरा वन क्षेत्र के ग्राम पडरिया साकल में आरोपियों के ठिकानों एवं जमीन से 940 किलोग्राम गांजा एवं धारदार 8 चाकू, 52 विस्फोटक बम जिन्हे वन्य जीवों के मारने में उपयोग किया जाता है, जप्त किया एवं मौके से 4 व्यक्तियों को हिरासत में लिया है। उक्त ठिकानों से 12 दोपहिया वाहन जो उक्त अपराधिक कार्य में उपयोग किए जा रहे हैं उन्हें भी जप्त किया। एस.टी.एफ. द्वारा हिरासत में लिए आरोपियों से पूछताछ के आधार पर इस अंर्तराज्यीय गैंग के अन्य सदस्य जो टाईगर सहित वन्य जीवों के शिकार एवं गांजे के बडे मात्रा में अवैध क्रय विक्रय में संलिप्त हैं उनकी पतासाजी एवं तलाश कर रही है।