जबलपुर: बारातियों को लेकर चरगवां थाना अंतर्गत देवी जी के मंदिर के पास सेमरा बस स्टैण्ड पहुंची बस पर बदमाशों ने जमकर तोडफ़ोड़ कर दी। साथ ही चालक पर लाठी-डंडों से हमला कर उसे धमकी दी और भाग गए। उपद्रव बदमाशों ने बारात में डांस करने पर उपजे विवाद के बाद मचाया है।पुलिस के मुताबिक भगवत सिंह राजपूत निवासी शहपुरा भिटौनी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वे ग्राम बेलखाडू से झारिया परिवार की बारात लेकर बस क्रमांक एमपी 20 पीए 0292 से 30 बाराती लेकर ग्राम सेमरा लेकर आया था। बीती रात करीब 8:30 बजे बारात आ गई थी।
बस देवी जी के मंदिर के पास सेमरा बस स्टैण्ड पर रोड किनारे खडी कर दिया था कि समय रात करीब 10:30 बजे बस के पास साजन, भूमिया, बाबलूलाल पटेल, सतेन्द्र झारिया आये और उसके साथ अभद्रता कर कहे कि तुम्हारे बराती लोगों ने बारात में नाचने की बात को लेकर विवाद किये है इसी बात को लेकर वह तीनो लडक़े हाथ मे डंडा लेकर उसके साथ मारपीट करने लगे। जिससे उसे चोट आ गई। बस में तोडफ़ोड़ कर दी। जिससे बस की खिड़कियों के कांच टूट गए। बस भी क्षतिग्रस्त हो गई। इसके बाद सभी धमकी दिये कि अगली बार बस यहां लेकर आया तो जान से खत्म कर देंगे। पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
शादी समारोह से मोबाइल चोरी
गढ़ा थाने में अक्षय गुप्ता निवासी बिरसा मुण्डा तिराहा आधारताल ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि बीती रात वे दशमेश द्वार गुरूद्वारा शादी समारोह में शामिल होने गया था रात्रि करीब 3 बजे से 6 बजे के मध्य उसका मोबाइल चोरी हो गया।