जबलपुर:सिहोरा थाना अंतर्गत वार्ड नंबर 3 गंजताल रोड के समीप सोमवार सुबह बेखौफ लुटेरे ने एक बुजुर्ग महिला को निशाना बनाते हुए कट्टा अड़ाकर 50 हजार रूपए नगद लूट लिए और वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया। बाद में पीडि़ता थाने पहुंची और पुलिस को पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया। मौका-ए-वारदात पर पहुंचकर पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक श्रीमती रानी चावला 72 वर्ष निवासी गंज ताल मोड वार्ड नंबर 3 कंकली मोहल्ला की दुकान है जब वे सोमवार सुबह दुकान में बैठीं हुई थी तभी एक व्यक्ति दुकान पहुंचा और नोट दिखाते हुए छुट्टा मांगने लगा इसके बाद अचानक कट्टा अड़ाकर धमकाने लगा। महिला दहशत में आ गई वो कुछ समझ पाती इसके पहले ही बदमाश दुकान में रखे 50 हजार रूपए नगद लूट कर मौके से फरार हो गया।
खंगाल रहे फुटेज, संदेहियों से पूछताछ
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और सीसीटीव्ही कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे है ताकि आरोपियों की शिनाख्त हो सके। इसके साथ ही संदेहियों से भी पूछताछ की जा रही है।
कट्टा या कुछ और…
लूट की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई मामले की जांच पड़ताल की। पीडि़ता के बयान दर्ज किए जिसमें उसने पहले तो कट्टा अड़ाकर लूट होने की बात कहीं लेकिन बाद में वे कट्टा या अन्य किसी चीज को दिखाकर लूट की बात कहने लगी जिसके चलते पुलिस ने मामले को जांच में लिया है।
इनका कहना है
बुजुर्ग महिला से 50 हजार रूपए की झपट्टमारी हुई है पुलिस मामले की जांच कर रही है जिसके बाद जो तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्यवाही होगी।
पालरू शर्मा, एसडीओपी, सिहोरा