जिंसों में टिकाव

नयी दिल्ली 19 जुलाई (वार्ता) विदेशी बाजारों में लगातार तेजी जारी रहने के बावजूद स्थानीय स्तर पर उठाव कमजोर पड़ने से आज दिल्ली थोक जिंस बाजार में खाद्य तेल समेत सभी जिंसों में टिकाव रहा।

 

तेल-तिलहन : वैश्विक स्तर पर मलेशिया के बुरसा मलेशिया डेरिवेटिव एक्सचेंज में अगस्त का पाम ऑयल वायदा 22 रिंगिट चढ़कर 4007 रिंगिट प्रति टन हो गया। इसी तरह अगस्त का अमेरिकी सोया तेल वायदा 0.19 सेंट की तेजी के साथ 44.52 सेंट प्रति पौंड बोला गया।

 

इस दौरान घरेलू बाजार में खाद्य तेलों में टिकाव रहा। सरसों तेल, मूंगफली तेल, सूरजमुखी तेल, सोया रिफाइंड और वनस्पति तेल के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

 

गुड़-चीनी : मीठे के बाजार में स्थिरता रही। इस दौरान चीनी और गुड़ के भाव पिछले कारोबारी दिवस के स्तर पर टिके रहे।

 

दाल-दलहन : दाल-दलहन के बाजार में टिकाव रहा। चना, दाल चना, मूंग दाल, मसूर दाल, उड़द दाल और अरहर दाल में कोई बदलाव नहीं हुआ और वे पिछले स्तर पर पड़ी रही।

 

अनाज : अनाज मंडी में भाव स्थिर रहे। इस दौरान चावल और गेहूं के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ।

 

सरकारी वेबसाइट पर जारी खाद्यान्नों के थोक दाम इस प्रकार रहे :-

 

दाल-दलहन : चना 6600-6700, दाल चना 7600-7700, मसूर काली 7650-7750, मूंग दाल 10300-10400, उड़द दाल 12700-12800, अरहर दाल 11500-11600 रुपये प्रति क्विंटल रहे।

 

अनाज : (भाव प्रति क्विंटल) गेहूं दड़ा 2600-2700 रुपये और चावल : 2750-2850 रुपये प्रति क्विंटल रहा।

 

चीनी-गुड़ : चीनी एस 3740-3840, चीनी एम. 4100-4200, मिल डिलीवरी 3620-3720 और गुड़ 4450-4550 रुपये प्रति क्विंटल बोले गये।

 

खाद्य तेल : सरसों तेल 13113 रुपये, मूंगफली तेल 19560 रुपये, सूरजमुखी तेल 12344 रुपये, सोया रिफाइंड 12160 रुपये, पाम ऑयल 8833 रुपये और वनस्पति तेल 11233 रुपये प्रति क्विंटल पर रहा है।

Next Post

चोट से उबरने के बाद ओलंपिक में भाग लेने को तैयार हैं सुखजीत

Fri Jul 19 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नई दिल्ली, 19 जुलाई (वार्ता) करियर के लिए खतरा बनी चोट से उबरने से लेकर पेरिस 2024 ओलंपिक के लिए भारतीय पुरुष हॉकी टीम में जगह बनाने तक, सुखजीत सिंह की यात्रा किसी प्रेरणा से कम नहीं […]

You May Like