उज्जैन। बीती रात तराना-कानीपुरा के बीच आयशर और कार के बीच हुई टक्कर में एक की मौत हो गई और दो घायल हो गए। घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है मृतक का पोस्टमार्टम अस्पताल पुलिस चौकी द्वारा कराया गया है।
शाजापुर का रहने वाला नारायण पिता गंगाराम गुर्जर 45 वर्ष अपने भतीजे धर्मेंद्र के साथ कार में सवार होकर ग्राम खजुरिया परमार अपनी भतीजी रानी को लेने आया था। रात में तीनों कार से शाजापुर लौट रहे थे इस दौरान कानीपुरा तराना मार्ग के बीच सामने से आ रही आयशर से टक्कर हो गई। दुर्घटना में कार सवार नारायण की मौके पर मौत हो गई। भतीजा धर्मेंद्र और भतीजी रानी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। तीनों को जिला अस्पताल लाया गया था। दुर्घटना की जानकारी लगने पर रात में परिजन जिला अस्पताल पहुंचे थे। धर्मेंद्र और रानी की हालत गंभीर होने पर उन्हें निजी अस्पताल ले जाया गया। शनिवार सुबह मृतक का अस्पताल पुलिस चौकी द्वारा पोस्टमार्टम कराया गया है। बताया जा रहा है कि दुर्घटना के बाद आयशर छोडक़र चालक भाग निकला था जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।