
मुंबई, 24 फरवरी (वार्ता) वैश्विक स्तर से मिले कमजोर संकेतों के साथ ही घरेलू स्तर पर बिकवाली का दबाव लगातार पांचवें दिन देखा गया जब सोमवार को शेयर बाजार में गिरावट रही। इस दौरान शुरुआती सत्र में सेंसेक्स 750 अबं से अधिक टूट गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) 200 अंक से अधिक गिर गया।
बीएसई का सेंसेक्स 790.13 अंक टूटकर 74520.93 अंक पर और एनएसई का निफ्टी 228.55 अंक गिरकर 22567.35 अंक पर रहा।
बीएसई में लगभग सभी शेयर लाल निशान में खुले। सेंसेक्स ने क्रमशः 75,907.04 और 75,483.97 अंक के उच्च और निम्न स्तर के बीच रहा। निफ्टी ने क्रमशः 22,668.05 और 22,548.35 अंक पर दिन का उच्च और निम्न दर्ज किया।
मिडकैप में 1.06 प्रतिशत और स्मॉलकैप में 1.23 प्रतिशत की गिरावट आई। 30 शेयरों में से 7 में तेजी रही, जबकि 23 में गिरावट आई।