नयी दिल्ली, 03 अगस्त (वार्ता) प्रख्यात भरतनाट्यम नर्तकी यामिनी कृष्णमूर्ति का शनिवार को यहां एक अस्पताल में निधन हो गया ।
पद्म विभूषण से सम्मानित सुश्री कृष्णमूर्ति लंबे समय से उम्रजनित बीमारियों से पीड़ित थी । वह 84 वर्ष की थीं। उनके कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि उन्होंने यहां एक अस्पताल के अंतिम सांस ली ।
आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में जन्मी सुश्री कृष्णमूर्ति के निधन पर पूर्व मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि इस कठिन समय में उनकी संवदेनाएं उनके परिजनों के साथ हैं। उन्होंने दिवंगत शख्सियत को श्रद्धांजलि अर्पित की है ।
संगीत नाटक अकादमी ने भी उनके निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए शोक संदेश में कहा, “ संगीत नाटक अकादमी और उसके सहयोगी संगठन भरतनाट्यम की अग्रणी कलाकार ,संगीत नाटक अकादमी की फेलो और पद्म विभूषण से सम्मानित यामिनी कृष्णमूर्ति के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हैं । शोक संतप्त परिजनों और प्रशंसकों के प्रति हार्दिक संवेदना और ईश्वर से प्रार्थना है कि उन्हें इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करे। ”