सीधी : जिले में 14 सितम्बर को जगह-जगह हिन्दी दिवस का आयोजन किया गया। वैष्णवी गार्डेन सभागार सीधी में ऐतिहासिक आयोजन किया गया। आयोजन लीनेस क्लब कामाख्या द्वारा आयोजित था जो डॉॅ.राजेश मिश्र सांसद सीधी के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।हिन्दी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम की सराहना करते हुए सांसद डॉ.राजेश मिश्र ने कहा कि पहली बार शहर की महिलाओं ने हिन्दी दिवस पर इतना उत्साह दिखाया है जो यह बताता है कि आने वाले समय में सीधी का साहित्य उन्नति के शिखर पर होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि लीनेस क्लब का यह प्रयास काबिले तारीफ है। इसी तरह आप लोग आयोजन करते रहें फण्ड की फिकर न करें, आपके पास पूरा संसदीय क्षेत्र पड़ा है कोई कमी नहीं होने देंगे।
हिन्दी को राष्ट्रभाषा बनाए जाने पर कहा कि सामाजिक दर्जा मिल चुका है, संवैधानिक दर्जा भी शीघ्र मिलेगा इसके लिए हमारी सरकार लगातार प्रयास कर रही है। हिन्दी दिवस पर उपस्थित साहित्यकारों ने व्याख्यान और कविता पाठ किया जो बहुत ही अद्भुत और यादगार रहा। इससे पूर्व आयोजन में आए हुए अतिथियों, साहित्यकारों व कलाकारों का आयोजन समिति द्वारा चंदन टीका और आरती से भव्य स्वागत किया गया।दीप प्रज्वलन के बाद वैष्णवी मिश्रा ने मां वीणावादिनी सरस्वती की वाणी वंदना की। इसके बाद अतिथि एवं साहित्यकारों का स्वागत व सम्मान किया गया। स्वागत के बाद आयोजन समिति की अध्यक्ष डॉ.बीना मिश्रा ने अतिथियों, साहित्यकारों, कलाकारों और उपस्थित श्रोताओं-दर्शकों का वाणी से स्वागत किया। इसके बाद संगठन की महिलाओं द्वारा स्वागत गीत गाया गया।
स्वागत के बाद कवियित्री महादेवी वर्मा, सुभद्रा कुमारी चौहान, अमृता, प्रीतम व शिवानी के साहित्य एवं रचनाओं पर वर्णमाला खेल, मुहावरे और प्रश्नोत्तरी किया गया। इन्द्रवती नाट्य समिति की बाल कलाकार अनुभूति कुंदेर ने महादेवी वर्मा की कविता मैं हैरान हूं का अद्भुत मंचन किया गया जिसने दर्शकों को झकझोर कर रख दिया। इसके बाद सृजन मिश्र ने आज एकादशी है पर आधारित एक पात्रीय नाटक भक्त आनंद की मनमोहक प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोह लिया। अंत में लीनेस क्लब कामाख्या सीधी की सचिव डॉ.सुनीता तिवारी ने सभी का आभार व्यक्त किया। आयोजन में मुख्य रूप से लीनेस क्लब की डॉ.बीना मिश्रा, रचना राजे सिंह, शमिला सिंह, अंजू सिंह, आराधना सिंह, सुनीता सिंह, नीतू गुप्ता, उपासना कटारिया, ऋचा सिंह चौहान, अंजू शर्मा, शालिनी सेंगर, डॉ.रुचि खरे, नीलम अंसारी, तरु तिवारी, ऋतु सिंह चौहान, प्रीती सिंह परिहार, रेखा स्वरूप, अनीता आडवानी, वर्षा सिंह, उर्मिला गुप्ता, मंजू शुक्ला, रचना मिश्रा, डॉ.रंजना शुक्ला, भावना भसीन, दीपारानी इसरानी, मीनाक्षी द्विवेदी, रिचा सिंह की अहम भूमिका रही। आयोजन में भारी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।
आयोजित हुआ सम्मान समारोह
कार्यक्रम में साहित्यकारों एवं कलाकारों के साथ ही सांसद को माला, पुष्पगुच्छ, शाल-श्रीफल और स्मृति चिन्ह से स्वागत एवं सम्मान किया गया। सांसद डॉॅ.राजेश मिश्र, वरिष्ठ साहित्यकार डॉ.लहरी सिंह, रामनरेश तिवारी निष्ठुर, डॉ.रामगरीब पाण्डेय विकल, डॉ.प्रवेश तिवारी, डॉ.अनिल कुमार सिंह सत्यप्रिय, डॉ.शिवशंकर मिश्र सरस, धीरेंद्र त्रिपाठी, शिवपाल तिवारी, श्वेता तिवारी, युवा कवि अतुल उपाध्याय, युवा कवियित्री आकांक्षा तिवारी, युवा कवि हर्ष पाण्डेय, डॉ.कैलाश तिवारी, डॉ.अनूप मिश्र, डॉ.दीपारानी इसरानी व एस.बी.सिंह का माला, पुष्पगुच्छ, शाल-श्रीफल और स्मृति चिन्ह से भव्य स्वागत एवं सम्मान किया गया।