सिरसा, 10 जनवरी (वार्ता) महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से शुक्रवार को शहीद भगत सिंह स्टेडियम में जिला स्तरीय महिला खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिताओं का शुभारंभ जिला परिषद के सीईओ डा. सुभाष चंद्र ने किया। शुभारंभ पर जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक मुकेश कुमार भी मौजूद रहे।
डा. सुभाष चंद्र ने संबोधित करते हुए कहा कि खेल न केवल शारीरिक और मानसिक विकास के लिए महत्वपूर्ण हैं, बल्कि ये सकारात्मक सोच को भी बढ़ावा देते हैं। यह सोच हमें जीवन की हर परिस्थिति में आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है। इसलिए हमें नियमित रूप से खेल और व्यायाम जैसी गतिविधियों को अपनाना चाहिए, ताकि हमारा शरीर तथा मन स्वस्थ रह सके। उन्होंने कहा कि महिलाओं की अधिक से अधिक भागीदारी से ही ऐसे आयोजनों का महत्व और उद्देश्य सार्थक होता है। उन्होंने कहा कि यह बहुत बड़ी बात है कि ग्रामीण आंचल की महिलाएं अपने कामकाज के साथ-साथ खेलों में भाग लेने में भी रूचि दिखा रही हैं।
जिला कार्यक्रम अधिकारी सुदेश कुमारी ने बताया कि खंड स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताओं की विजेता महिला खिलाडिय़ों ने इस जिला स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लिया है। जिला स्तर पर विजेता प्रतिभागियों को राज्य स्तरीय महिला खेलकूद प्रतियोगिता में भेजा जाएगा। प्रतियोगिता के विजेता प्रथम को 4100 रुपये, द्वितीय को 3100 रुपये तथा तृतीय को 2100 रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया।
म्यूजिकल चेयर कंपीटिशन में ऐलनाबाद से कमलेश प्रथम, सिरसा से पूजा द्वितीय तथा नाथूसरी चौपटा से संगीता तृतीय स्थान पर रहीं।
इसी प्रकार 100 मीटर रेस में गांव डबवाली की संतोष प्रथम, बड़ागुढा से सोनू द्वितीय तथा नाथूसरी चौपटा से समेस्ता तृतीय रही जबकि 300 मीटर रेस में सुखचैन से सीमा को प्रथम, सुल्तानपुरिया से अमनदीप को द्वितीय तथा मिठनपुरा से पूनम को तृतीय स्थान मिला।
वहीं, 400 मीटर रेस में सिरसा से मनीषा प्रथम, ऐलनाबाद से ज्योति द्वितीय तथा रानियां से कर्मपाल तृतीय स्थान पर रहीं।
डिस्कस थ्रो में सिरसा से सरोजबाला प्रथम, ऐलनाबाद से मंजू द्वितीय तथा ऐलनाबाद से लखविंद्र तृतीय स्थान पर रही।
साइकिल रेस में सिरसा से ख्याति प्रथम, रानिया से वीरपाल द्वितीय तथा रानियां जसविंद्र तृतीय स्थान पर रही।
इस अवसर पर वन स्टॉप सेंटर की इंचार्ज मंजू चौधरी, सुपरवाइजर और आंगनवाड़ी वर्कर भी मौजूद रहीं।