बॉक्सिंग की नर्सरी बनेगा पिथौरागढ़ : रेखा आर्य

पिथौरागढ़/नैनीताल, 10 जनवरी (वार्ता) उत्तराखंड की खेल मंत्री रेखा आर्य ने शुक्रवार को कहा कि राज्य का सीमांत जनपद पिथौरागढ़ बॉक्सिंग की नर्सरी बनकर उभरेगा।

श्रीमती आर्य ने यह बात पिथौरागढ़ के हरि सिंह थापा स्पोर्ट्स कॉलेज परिसर लेलू में बहुउद्देशीय क्रीड़ा हॉल का लोकार्पण के दौरान कही।

उन्होंने कहा कि पिथौरागढ़ ने पहले भी अंतरराष्ट्रीय स्तर कई बॉक्सर दिए हैं और अब मुझे उम्मीद है कि पिथौरागढ़ बॉक्सरों की नर्सरी बनकर उभरेगा।

खेल मंत्री ने पूजन हवन के साथ ही विधिवत् बहुउद्देशीय क्रीडा हाल का लोकार्पण किया। खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अब खेलों और खिलाड़ियों का युग आ चुका है और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में हमने ऐसी व्यवस्था कर दी है कि अगर आप खेलों में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो आपको अपने करियर की चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में देश ओलंपिक के आयोजन की दावेदारी में जुटा है और ऐसे में पिथौरागढ़ में राष्ट्रीय खेलों की बॉक्सिंग प्रतियोगिता का होना गौरव की बात है। इससे यहां नई बॉक्सिंग प्रतिभाओं को निखरने की प्रेरणा मिलेगी।

उन्होंने खिलाड़ियों का भी आह्वान करते हुए कहा कि सरकार ने आधारभूत ढांचा खड़ा करके तैयारी पूरी कर दी है और अब जिम्मेदारी आपके कंधों पर है, आपको अपने हुनर को इस तरह निखारना है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश और राज्य का नाम रोशन हो सके।

खेल मंत्री ने बहुउद्देशीय हाल तक पहुंचने वाली सड़क का निर्माण भी जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।

Next Post

ईरान ने यमन पर अमेरिका, ब्रिटेन के ताज़ा हवाई हमलों की निंदा की

Fri Jan 10 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email तेहरान, 10 जनवरी (वार्ता) ईरानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता एस्माईल बघई ने यमन में बुनियादी ढांचे के लक्ष्यों के खिलाफ अमेरिका और ब्रिटेन के नए हवाई हमलों की कड़ी निंदा की। अमेरिकी-ब्रिटिश गठबंधन द्वारा गुरुवार को सुबह […]

You May Like