
आरटीओ से शिफ्ट होकर, कटंगी बायपास में बन रहा नया परिसर
नवभारत, जबलपुर। लोगों को अपने वाहनों के फिटनेस के लिए अब क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय नहीं जाना पड़ेगा। इसके लिए अब कटंगी बाईपास में नए फिटनेस करने के लिए परिसर तैयार किया जा रहा है, जिसका शुभारंभ भी जल्द होगा। जिसके चलते अब नए साल में नए केंद्र पर सभी वाहनों के फिटनेस चेक किए जाएंगे। क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय में आरटीओ द्वारा सभी प्रकार का इंस्पेक्शन करके भूतल परिवहन मंत्रालय को भेज दिए गए हैं। अब सिर्फ नए फिटनेस परिसर का शुभारंभ होना बाकी है।
मशीनरी पद्धति से होगी जांच
क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय में पहले वाहनों के फिटनेस अधिकारियों द्वारा कर दिए जाते थे, जिसमें वाहनों की लंबाई- चौड़ाई सहित उनके सभी पाट्र्स को चेक किया जाता था. वहीं अब नए परिसर में नए तरीके से होने वाले वाहनों के फिटनेस मशीनरी पद्धति से किए जाएंगे। जिसमें सभी वाहनों की बारीकी से जांच होगी। जिसके चलते वाहनों में क्या खराबी है और यह कितने साल तक फिट रह सकते हैं। इन सभी चीजों की जानकारी आसानी से वाहन चालकों को मिल जाएगी।
आम नागरिकों की जेबों पर भी पड़ेगा असर
नए फिटनेस में सभी प्रकार के वाहन मशीनरी पद्धति से चेक किए जाएंगे। जिसके चलते अब वाहनों के फिटनेस चार्ज पर भी बदलाव होगा। जिसके कारण आम नागरिकों की जेबों पर इसका असर पड़ेगा। जहां छोटे वाहनों के फिटनेस के लिए 1500 रुपए का चार्ज लगता था तो वहीं लगभग अब 2500 रुपए का चार्ज लगेगा। जिसके चलते लोगों को सहूलियत तो होगी, परंतु फिटनेस पर अधिक चार्ज देने के कारण उनके बजट पर प्रभाव पड़ेगा।
इनका कहना है
भूतल परिवहन मंत्रालय के आदेश द्वारा अब नया फिटनेस सेंटर बनाया जा रहा है। जिसके लिए आरटीओ द्वारा सभी प्रकार की तैयारी हो चुकी है। जल्द ही इसकी तारीख घोषित होने के बाद नए सेंटर का शुभारंभ किया जाएगा।
जितेंद्र रघुवंशी,आरटीओ
