आप-दा के कुशासन-भ्रष्टाचार के अंधकार से निकलने का एकमात्र विकल्प भाजपा हैः शाह

नयी दिल्ली 28 जनवरी (वार्ता) केंद्रीय गृहमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर तीखा प्रहार किया और कहा कि दिल्ली को आप-दा के कुशासन और भ्रष्टाचार के अंधकार से निकलने का एकमात्र विकल्प भाजपा है।

श्री शाह ने राष्ट्रीय राजधानी के कस्तूरबा नगर क्षेत्र और कालकाजी विधानसभा क्षेत्रों में रोड शो किया। इस दौरान उन्होंने कालकाजी विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि दिल्ली को आप-दा के कुशासन तथा भ्रष्टाचार के अंधकार से निकलने का एकमात्र विकल्प भाजपा है। उन्होंने कहा कि पांच फरवरी को दिल्ली वालों के लिये श्री केजरीवाल की आप-दा से मुक्त होने का बहुत बड़ा मौका है। उन्होंने कहा, “ पांच फरवरी को कमल का बटन दबाइये और श्री केजरीवाल की आप-दा से हमेशा के लिये मुक्ति पाइये। श्री केजरीवाल की सरकार झूठ, फरेब, वादाखिलाफी और भ्रष्टाचार की सरकार है। ”

उन्होंने कहा कि कल श्री केजरीवाल ने जल बोर्ड की रिपोर्ट का हवाला देकर एक बयान दिया था कि दिल्ली में जो यमुना का पानी आता है, उसमें हरियाणा सरकार ने जहर मिलाया है, जबकि जल बोर्ड वालों ने कहा कि श्री केजरीवाल झूठ बोल रहे हैं। उन्होंने कहा, “ केजरीवाल जी, आपके पास जल बोर्ड की जो रिपोर्ट है, उसे कल सार्वजनिक ​कीजिये, हम जिम्मेदारी लेंगे।”

इस दौरान उन्होंने श्री केजरीवाल से सवाल किया, “ आपने कहा कि जहर मिलाया है, तो किस तरह का जहर मिला है। उस जहर का नाम तो बताइये। दिल्ली की जनता जानना चाहती है और आपने कहा कि पानी रोक दिया, इस वजह से दिल्ली वालों की जान बच गयी। केजरीवाल जी पानी रोकने वाला वह ऑर्डर तो बताइये जरा। ”

उन्होंने कहा कि अन्ना हजारे के आंदोलन के दौरान इन्होंने (केजरीवाल) कहा था कि हम राजनीतिक लोग नहीं हैं, हम राजनीतिक पार्टी नहीं बनायेंगे, लेकिन इन्होंने पार्टी बनायी। इन्होंने कहा था कि हम कांग्रेस पार्टी का समर्थन नहीं लेंगे, कांग्रेस का समर्थन लिया। इन्होंने कहा था कि हम सिक्योरिटी, गाड़ी और बंगला नहीं लेंगे, इन्होंने सिक्योरिटी ली, गाड़ी ली और करोड़ों रुपये का शीश महल बनवाया। ”

उन्होंने कहा, “ श्री केजरीवाल ने कहा था कि हम भ्रष्टाचार नहीं करेंगे, इन्होंने हजारों करोड़ रुपये का शराब घोटाला किया। मंदिर, गुरुद्वारा, स्कूल सबके सामने शराब की दुकानें खोलीं, जेल गये। जलबोर्ड घोटाला, राशन घोटाला, डीटीसी बस घोटाला, क्लास रूम घोटाला किया और खुद के लिये करोड़ों रुपये का शीश महल बनवाया। ”

केंद्रीय गृह मंत्री ने श्री खरगे पर हमला बोलते हुये कहा, “ अभी कल मैंने महाकुंभ में गंगा की डुबकी लगाई, लेकिन डुबकी मैंने लगाई और ठंड खरगे जी को लग गयी। वह कह रहे हैं कि गंगा में डुबकी लगाने से गरीबों का भला नहीं होगा। खड़गे साहब, आपने पूरा जीवन डुबकी नहीं लगाई, लेकिन आपने गरीबों का क्या भला किया। ”

उन्होंने कहा कि भाजपा इस देश की परंपरा और आस्था में विश्वास करती है, इसलिये भव्य करतारपुर साहिब कॉरिडोर भी बनता है और महाकुंभ का मेला भी लगता है।

उन्होंने कहा कि साल 2019 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गंगा में डुबकी लगाई और देश के करोड़ों गरीबों को गैस कनेक्शन, शौचालय, बिजली, मुफ्त अनाज, मुफ्त इलाज समेत सारी सुविधायें दीं, लेकिन कांग्रेस पार्टी हमेशा सनातन धर्म का अपमान करती है। उन्होंने कहा, “ खरगे साहब, आपको सनातन धर्म में श्रद्धा नहीं है, तो कोई बात नहीं, लेकिन करोड़ों सनातनियों का मजाक मत उड़ाइये। ”

गौरतलब है कि भाजपा ने कस्तूरबा नगर विधानसभा सीट पर नीरज बसोया और कालकाजी विधानसभा क्षेत्र के पार्टी के पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी को चुनावी समर में उतारा है।

 

Next Post

बिहार विस चुनाव से पहले कई प्रमुख लोग कांग्रेस में शामिल

Tue Jan 28 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, 28 जनवरी (वार्ता) बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बढ़ रही राजनीतिक हलचल के बीच आम आदमी पार्टी(आप), भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) तथा एक पूर्व सांसद कई प्रमुख लोग आज कांग्रेस में शामिल हुए। कांग्रेस संचार […]

You May Like

मनोरंजन