बिहार विस चुनाव से पहले कई प्रमुख लोग कांग्रेस में शामिल

नयी दिल्ली, 28 जनवरी (वार्ता) बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बढ़ रही राजनीतिक हलचल के बीच आम आदमी पार्टी(आप), भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) तथा एक पूर्व सांसद कई प्रमुख लोग आज कांग्रेस में शामिल हुए।

कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा तथा बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह की मौजूदगी में यहां पार्टी मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में इन हस्तियों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।

श्री खेड़ा ने पार्टी में शामिल हुए नेताओं के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी में शामिल होने वाले नेताओं में ‘माउंटेन मैन’ दशरथ मांझी के बेटे भागीरथ मांझी शामिल, अखिल भारतीय प्रजापति कुम्हार संघ, बिहार के प्रमुख मनोज प्रजापति, ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद अली अनवर अंसारी, डॉ. जगदीश प्रसाद, भाजपा की की पूर्व प्रवक्ता निखत अब्बास तथा आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रवक्ता निशांत आनंद और लेखक फ्रैंक हुज़ूर शामिल हैं।

पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद श्री अंसारी ने कहा कि वह पहले से ही कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के विचारों से प्रभावित हैं। उन्होंने कहा कि जब ‘संविधान रक्षा सम्मेलन’ श्रृंखला शुरू हुई तो उसमें उन्हें आमंत्रित किया गया था और उसके बाद श्री गांधी से वह कई सम्मेलनों में मिले हैं। उनका कहना था कि श्री गांधी के विचारों से बिहार में दलित, पिछड़े, आदिवासी और अल्पसंख्यकों में उत्साह पैदा हुआ है और वह भी कांग्रेस के विचारों से सहमत हैं।

सुश्री निखत अब्बास ने कहा कि वह कांग्रेस की विचारधारा के साथ यह सोचकर आगे बढ़ रही हैं कि ‘हम साथ रहेंगे तो मजबूत रहेंगे।’ उन्होंने कहा, “आज भाजपा की डर और कट्टरता की राजनीति को खत्म करने का समय आ गया है। आज हर मुसलमान डरा हुआ है, इसलिए मैं भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुई हूं।”

श्री प्रजापति ने कहा कि बिहार का पिछड़ा वर्ग राहुल गांधी के नेतृत्व में एकजुट है और इस साल बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस अच्छा प्रदर्शन करेगी। अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि प्रमुख हस्तियों के शामिल होने से कांग्रेस पार्टी मजबूत होगी और बिहार में होने वाले चुनाव में इसका फायदा मिलेगा।

Next Post

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में समग्रता और तालमेल पर जोर: नड्डा

Tue Jan 28 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली 28 जनवरी (वार्ता) केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने मंगलवार को कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में विभिन्न स्तरों पर तालमेल और समग्रता पर जोर दिया जा रहा है। श्री नड्डा […]

You May Like

मनोरंजन