18 दिन में तीन स्थानों पर लाखों की चोरी, एक आरोपी गिरफ्तार

पुलिस से बचने के लिए सोशल मीडिया पर रील में देख जमीन में गाढ़ दिया चोरी का माल

इंदौर . आजाद नगर पुलिस ने 18 दिनों में तीन स्थालों पर चोरी कर लाखों के माल पर हाथ साफ करने वाले चोरों के एक सदस्य को गिरफ्तर कर लिया है। आरोपी सोशल मीडिया पर रील देखने और बनाने का शौकिन है। उसी के लिए महंगे मोबाइल रखने और शौक पूरा करने के लिए चोरी की वारदातों को साथी के साथ मिलकर अंजाम दे रहा था। जब 25 अक्टूबर, मयूर नगर, 30 अक्टूबर,स्कीम नंबर 94 और 13 नवंबर, न्यू अभिषेक नगर चोरी की सूचना मिलने पर अधिकारियों ने साइबर और तकनीक की मदद से आरोपी की तलाश शुरु की। तब आरोपी ने पुलिस की भनक लगने के बाद चोरी का माल घर से कुछ दूरी पर गड्डा खोद कर गाढ दिया। मामले में पुलिस ने चोरी में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। वहीं उसके साथी की तलाश जारी है।

 

एसीपी आशीष पटेल ने बताया, बीते 18 दिनों में तीन स्थानों पर चोरी की सूचना पर साइबर की मदद से आरोपी की तलाश शुरु कर दी थी। आजाद नगर थाना प्रभारी नीरज मेढ़ा की टीम ने शुक्रवार आरोपी आरोपी मनोज उर्फ काला (20) पिता राजेश चौहान को गिरफ्तार किया है। आरोपी महंगे शौक रखने और रील्स देखने का शौकिन है। उसी शौक को पूरा करने के लिए महंगे मोबाइल चलाता और साथी के साथ चोरी की वारदात करता है। पूछताछ में बताया कि, उसने रील में देखकर चोरी कर पुलिस से बचने का तरीका निकाला था। जब टीम उसकी तलाश कर रही थी। तब उसे भनक लग गई थी। इसी वजह से उसने करीब 2.50 लाख का माल घर से कुछ दूरी पर जमीन में गड्डा खोद कर छिपा दिया था। जिसे बरामद कर लिया गया है।

कई वरदातों में शामिल

 

 

डीसीपी विनोद कुमार मीना ने बताया कि आरोपी लंबे समय से पुलिस की नजरों से बचता आ रहा था। पूछताछ में मनोज ने स्वीकार किया कि उसने महंगे शौक पूरे करने के लिए चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया। आरोपी के कई आपराधिक रिकॉर्ड मिले है। उसका साथी फरार हो गया है। जिसकी तलाश की जा रही है।

Next Post

अशासकीय महाविद्यालय संबद्धता संबंधी प्रबंधन को बनाएं पारदर्शितापूर्ण: परमार

Fri Nov 22 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 22 नवंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री इन्दर सिंह परमार ने कहा है कि अशासकीय महाविद्यालय संबद्धता संबंधी प्रबंधन को, विद्यार्थियों के हितों के अनुरूप एवं पारदर्शितापूर्ण बनाएं। श्री परमार ने कहा कि महाविद्यालयों के […]

You May Like