मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप खरगोन जिले में औद्योगिक विकास को मिलेगी गति
खरगोन. निवेशकों को निवेश परियोजनाओं को क्रियान्वित करने में जरूरी सुविधायें, सहायता और सिंगल विंडो के जरिये सभी आवश्यक अनुमतियां उपलब्ध कराने के लिये मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देशानुसार खरगोन जिले में भी निवेश प्रोत्साहन केन्द्र खोला जायेगा। इसी परिप्रेक्ष्य में 29 अगस्त को कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा की अध्यक्षता में निवेश से जुड़े विभागों के अधिकारियों एवं उद्यमियों की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में निवेश प्रोत्साहन केन्द्र प्रारंभ करने के संबंध में चर्चा की गई। इस अवसर पर निमरानी औद्योगिक एसोसियेशन के श्री रवि सिंघल, खरगोन शहर के प्रमुख उद्योगपति एवं उद्योग संगठनों के पदाधिकारी भी मौजूद थे।
बैठक में बताया गया कि खरगोन जिले में औद्योगिक निवेश को प्रोत्साहन देने के लिए जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र खरगोन के नये भवन में सर्व सुविधायुक्त और सुसज्जित निवेश प्रोत्साहन केंद्र प्रारंभ किया जायेगा। डिप्टी कलेक्टर श्री सत्येन्द्र बैरवा को इस केन्द्र का नोडल अधिकारी बनाया गया है। बैठक में उद्योग संघों के पदाधिकारियों के समक्ष इस केंद्र के माध्यम से निवेशकों को दी जाने वाली सुविधाओं और निवेश परियोजनाओं के क्रियान्वयन में दी जाने वाली सहायता पर प्रजेंटेशन दिया गया।
कलेक्टर श्री शर्मा ने बैठक में कहा कि मौजूदा समय मे खरगोन जिले में उद्योग जगत को निवेश के लिये अच्छा वातावरण है। निवेशकों को खरगोन जिले में उपलब्ध संसाधनों पर आधारित उद्योगों की स्थापना के लिये आवश्यक अनुमतियां और अनापत्तियां प्राप्त करने में मदद के लिये सिंगल विंडो की जरूरत महसूस की जा रही थी, जिसे जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र कार्यालय में स्थापित होन वाला निवेश प्रोत्साहन केंद्र पूरी करेगा। इससे खरगोन जिले के औद्योगिक विकास को गति मिलेगी और यहाँ निवेश की बड़ी परियोजनाएं आयेंगी। जिले में उद्योग धंधों की स्थापना के लिए लैंड बैंक बनाया जा रहा है। जिससे नये निवेशकों एवं पुराने उद्योगों को अपने विस्तार के लिए जमीन मिल सकेगी। जिला प्रशासन का मकसद है कि खरगोन जिले में उद्यमी अधिक से अधिक निवेश करें और जिले में रोजगार के नये-नये अवसर सुलभ करायें। जिला प्रशासन ऐसे उद्यमियों को पूरी मदद करेगा।