दिन दहाड़े शहर के अंदर घूम रहे ट्रक

त्यौहारों को देखकर बनाए गए नियमों का उल्लंघन
 
जबलपुर: नवरात्रि दशहरा और आगामी त्यौहारों को देखते हुए यातायात विभाग द्वारा शहर के अंदर बड़े वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है। यहां तक की नो एंट्री का समय भी 9 बजे से बढक़र रात्रि 12 बजे तक कर दिया, परंतु उसके बावजूद भी दिन दहाड़े शहर के अंदर बड़े-बड़े ट्रक घूमते हुए नजर आ रहे हैं। इसके चलते यातायात विभाग द्वारा बनाए गए सभी नियम और कायदों का उल्लंघन हो रहा है। जिस पर कार्रवाई न होने के कारण यहां पूरे शहर में ऐसे ही घूमते हुए नजर आते हैं।
दिन में यह हाल तो रात्रि में क्या होगा..?
देखा जाए तो नवरात्रि में रात्रि के समय ही  सडक़ों पर भीड़भाड़ रहती है। जिसको मद्देनजर रखते हुए यातायात विभाग द्वारा यह नियम बनाए गए हैं कि किसी प्रकार से कोई भी बड़े वाहन शहर के अंदर प्रवेश न करें। परंतु यहां तो दिनदहाड़े ही शहर की सडक़ों पर ट्रक घूम रहे हैं, तो रात्रि में तो वैसे ही यह अपने नो एंट्री का नियम बताते हुए सडक़ों पर घूमते हुए नजर आएंगे। जिस पर त्योहार के समय भीड़भाड़ में यातायात बाधित होगा और लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

Next Post

भारत महिला ब्लाइंड फुटबॉल विश्व चैंपियनशिप की करेगा मेजबानी

Fri Oct 11 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली (वार्ता) भारतीय ब्लाइंड फुटबॉल महासंघ (आईबीएफएफ) ने गुरुवार को कहा कि केरल में कोच्चि के कक्कनाड में यूनाइटेड स्पोर्ट्स सेंटर में अगले वर्ष दो से 12 अक्टूबर 2025 में होने वाली महिला ब्लाइंड फुटबॉल विश्व […]

You May Like