नेमावर । नर्मदा के हरदा एवम देवास के मध्य नेमावर हंडिया के 44वर्ष पुराने पुल के मध्य वाले भाग की स्लेव धस जाने के के कारण बीच पुल में करीब 12बाय 12का होल बन गया जिसकी सूचना करीब दो बजे नेमावर थाने को लगी । थाना प्रभारी सुरेखा निमोदा ने तत्काल एक्शन ले कर होल वाले स्थान को वेरिकेट कर सुरक्षित किया तथा आधे भाग से वाहनों की आवाजाही चालू रखी थी परंतु 5बजे बाद भारी वाहनों को संदलपुर फाटे से मोड़ कर भेरुंदा मार्ग से डायवर्ड कर दिए ताकि संभावित दुर्घटना पर नियंत्रण किया जा सके । पूर्व में 2017 में भी इसी पुल में होल हो गया था ।पुल का निर्माण 1981में हुआ था ।अभी वर्तमान में पुल में कई स्थानों पर ऊपरी कोट के सरिए बाहर दिखाई दे रहे है परंतु जिमेवार अनदेखी कर इस महत्व पूर्ण नागपुर इंदौर मार्ग के इस पुल को अनदेखा किए हुए है ।
फोटो ,,पुल की स्लेव को सीमेंट कंक्रीट से भरते हुए ।