वाहनों से 400 रूपये तक की हो रही वसूली, आये दिन हो रही किचकिच बाजी
चितरंगी : तहसील क्षेत्र के दूरस्थ अंचल चितावल सोनपुल के समीप लोहदा एवं झरकटा में सोनघड़िया वन अमला बैरियर में जांच के आड़ में वाहनों से बेजा वसूली कर रहा है। जिसको लेकर आये दिन चालक एवं वसूलीबाजों के बीच तूतू-मैंमैं हो रही है। वही विभाग के जिम्मेदार अधिकारी बेसूध हैें।दरअसल सोन नदी पुल के समीप लोहदा एवं झरकटा के सड़क मार्ग में सोनघड़ियाल अमले के द्वारा वन अपराधों को रोकने के लिए बैरियर लगाया गया। किन्तु इसके आड़ में मालवाहक पिकअप, ट्रक, हाईवा एवं टै्रक्टर वाहनों से इन्ट्री वसूल कर रहे हैं। चर्चाओं के मुताबिक दो सौ से लेकर चार सौ रूपये तक कि मनमानी इन्ट्री वसूली की जा रही है।
जबकि नियमानुसार वन विभाग के बैरियर आने-जाने वाले वाहनों के रजिस्टे्रशन नम्बर, चालक का नाम,पता रजिस्टर में इन्ट्री करने का प्रावधान है। किन्तु यहां वाहनों से इन्ट्री वसूल कर उन्हें बकायदे रसीद थमा दी जा रही है। यह रसीद किसके द्वारा थमाई जा रही है। इसका भी कोई पता नही है। इतना ही नही यहां उक्त दोनों बैरियर पर वन विभाग का कोई अमला भी नही दिखता। केवल वसूलीबाज 24 घंटे मौजूद रहते थे और उन्हें के द्वारा वाहन चालको से इन्ट्री वसूल की जा रही है। चर्चाएं यहां तक है कि इसमें वन विभाग के स्थानीय अमले का संरक्षण मिला है। जिनके सह पर इस तरह की वसूली की जा रही है। यहां तक कि अवैध वसूली को लेकर आये दिन वाहनों चालकों एवं वसूलीबाजों के बीच तूतू-मैंमैं भी होता रहता है। फिर भी उक्त विभाग के जिम्मेदार अधिकारी कुम्भकरण की तरह गहरी निद्रा में है। कई चालकों ने बताया कि किसी दिन वसूलीबाज बड़ा विवाद कर सकते हैं। चालकों ने इस ओर पुलिस अधीक्षक का ध्यान आकृष्ट कराया है।