भोपाल, 21 जून (वार्ता) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री अजय सिंह ने राज्य में माफियाओं द्वारा बिजली चोरी की घटनाएं बढ़ने का आरोप लगाते हुए संबंधितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग सरकार से की है।
विधानसभा में विपक्ष के पूर्व नेता श्री सिंह ने आज यहां एक विज्ञप्ति के जरिए कहा कि बिजली चोरी के मामले में बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा वसूली करने या कनेक्शन काटे जाने पर “छुटभैया नेताओं” द्वारा अराजकता की जाती है। ऐसे अराजक तत्व बिजली दफ्तरों में तोड़-फोड़ कर अधिकारियों कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार करते हैं।
कांग्रेस नेता ने राज्य सरकार से समय रहते वस्तुस्थिति की जानकारी बुलाकर कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि परिस्थितियां और खराब हों, इसके पहले कार्रवाई किया जाना जरूरी है। कांग्रेस नेता ने कहा कि वे ये सब बातें जबलपुर में हाल ही में हुई घटना के संदर्भ में कह रहे हैं। उन्होंने कहा कि जबलपुर के विजयनगर में हाल में लोगों ने बिजली दफ्तर में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बिजली बिल को लेकर गाली-गलौच की, धक्का मुक्की करते हुए मारपीट की और तांडव मचाया। इस घटना का वीडियो सामने आया है। यह कृत्य कुछ अराजक लोगों द्वारा किया गया है, जो खुद को जनप्रतिनिधि कह रहे हैं।