ग्वालियर: बीती रात से पूरे ग्वालियर चम्बल में हो रही जबरदस्त बारिश से हालात बिगड़ गए हैं। नदियों में बाढ़ की स्थिति है और तमाम पुल डूब गए हैं। प्रशासन एलर्ट मोड पर हैं। राहत टीमों को तैयार रखा गया है।तिघरा डैम का वर्तमान लेवल 739.35 फ़ीट पर पहुँच गया है ।मौसम विभाग द्वारा जारी की गई चेतावनी को ध्यान में रखते हुए एवं तिघरा बांध के जल संग्रहण क्षेत्र में हो रही निरंतर वर्षा के कारण तिघरा बांध के बढ़ते जलस्तर को स्थिर रखने आज बुधवार की सुबह 10 बजे तिघरा बांध के सात जलद्वारों को 2.5 फीट (प्रत्येक) खोलकर लगभग 12500 क्यूसेक जल की निकासी की गई। उक्त जल सांक नदी में छोड़ा गया ।
सांक नदी के किनारे बसे हुए गांव के लोगों को सतर्क रहने व नदी किनारे न जाने के लिए कहा गया है। जिला ग्वालियर के प्रभावित क्षेत्र ग्राम तिघरा, ग्राम कैथा, ग्राम तालपुरा, ग्राम महिदपुर, ग्राम पृथ्वीपुर, ग्राम कुलैथ, ग्राम अगरा भटपुरा, ग्राम दुगनावली व ग्राम तिलघना बाढ़ से प्रभावित हो सकते हैं। इसी तरह जिला मुरैना के प्रभावित क्षेत्र ग्राम पहाड़ी, ग्राम जखौदा व ग्राम बामोर पर खतरा बढ़ गया है।
इसी तरह ग्वालियर शहर में निरंतर वर्षा के कारण रमौआ बाँध के जलस्तर में निरंतर बढ़ोत्तरी हो रही है जिस कारण रमौआ बाँध के वेस्ट वियर से जल की निकासी में वृद्धि हो रही है । मुरार नदी की समीप बसी हुई निचली कॉलोनी एवं रहवासी क्षेत्रों के नागरिकों को सतर्क कर दिया गया है । रमौआ बांध के वेस्ट वियर से निकलकर अतिरिक्त जल मुरार नदी होते हुए बेसली (गोहद) में प्रवाहित किया जा रहा है।