
टोक्यो, 16 नवंबर (वार्ता) जापान के सबसे उत्तरी प्रांत होक्काइडो में शनिवार को एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई, जिससे कुछ यात्री और वाणिज्यिक रेलवे सेवाएं बाधित हो गईं। स्थानीय मीडिया ने यह जानकारी दी।
‘क्योडो न्यूज’ ने ऑपरेटर जेआर फ्रेट का हवाला देते हुए कहा कि आपातकालीन ब्रेक तब लगाया गया जब मालगाड़ी हाकोडेट, दक्षिणी शहर हाकोडेट के पास एक शहर में स्टेशनों के बीच यात्रा कर रही थी और ड्राइवर ने पुष्टि की कि कुछ कारें पटरी से उतर गई।
ट्रेन की 20 मालवाहक गाड़ियों में से पांच पटरी से उतर गईं। रिपोर्ट में कहा गया कि ड्राइवर को कोई चोट नहीं आई।
मालगाड़ी मध्य जापान के नागोया से रवाना हुई थी और होक्काइडो की राजधानी साप्पोरो के लिए जा रही थी।
घटना के बाद स्थानीय ट्रेन सेवाएं सुबह से निलंबित कर दी गईं और हाकोडेट और साप्पोरो के बीच एक्सप्रेस ट्रेन सेवाएं भी रोक दी गईं।