फिलीपींस में तूफान के कारण 250,000 से अधिक लोग विस्थापित हुए

मनीला, 16 नवंबर (वार्ता) फिलीपींस में तूफान मैन-यी(पेपिटो) फिलीपींस में बिकोल क्षेत्र से लगभग 255,000 लोग विस्थापित हुए हैं।
फिलस्टार अखबार ने स्थानीय अधिकारियों के हवाले से शनिवार को अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी।
रिपोर्ट के अनुसार इस तूफान के शनिवार या रविवार को बिकोल क्षेत्र के कैटांडुआनेस द्वीप से टकराने की उम्मीद है और हवा की अधिकतम गति पहले ही 215 किलोमीटर प्रति घंटे (133 मील प्रति घंटे) तक पहुंच चुकी है। भूस्खलन, बाढ़ और तूफान की लहरों के कारण सबसे संवेदनशील क्षेत्रों में रहने वाले हजारों लोगों को अपने घरों से पलायन करना पड़ा है।
मान-यी फिलीपींस में पिछले एक महीने में आया छठा तूफान है। इस सप्ताह की शुरुआत में उत्तरी फिलीपींस के लुजोन द्वीप के तटीय इलाके में हजारों लोगों को तूफान उसागी के कारण पलायन करना पड़ा था।
अक्टूबर के अंत में, फिलीपींस में उष्णकटिबंधीय तूफान ट्रामी और सुपर टाइफून कोंग-रे के कारण कम से कम 145 लोग मारे गए थे।
पूरे देश में मौसम की चरम स्थिति से प्रभावित लोगों की संख्या 70 लाख से ज्यादा हो चुकी है।
नवंबर की शुरुआत में, तूफआन यिनशिंग और तोराजी फिलीपींस से टकराया, जिसके कारण हजारों लोगों को विस्थापित होना पड़ा।

Next Post

विघार्थियों को जीवन में सफलता अर्जित करना है तो उन्हें अर्जुन की तरह लक्ष्य अर्जन का संकल्प लेना जरूरी है

Sat Nov 16 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email   बागली। विद्यार्थियों का लक्ष्य अर्जुन की तरह होना चाहिए जिस प्रकार अर्जुन का लक्ष्य चिड़िया की आंख रहा है ।उसी प्रकार विद्यार्थी अपने लक्ष्य को पहले से निर्धारित करेंउक्त विचार क्षैत्रिय विधायक मुरली भंवरा ने शासकीय […]

You May Like

मनोरंजन