अहमदाबाद 21 फरवरी (वार्ता) आदित्य सरवटे और जलज सक्सेना (चार-चार विकेट) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत केरल ने रणजी ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल में पांचवें दिन शुक्रवार को गुजरात को 455 के स्कोर पर समेटने के बाद दो रन की बढ़त बना ली हैं।
गुजरात ने कल के सात विकेट पर 429 के स्कोर से आगे खेलना शुरु किया। आज सुबह के सत्र में सरवटे ने जयमीत पटेल (78) को मोहम्मद अजहरूद्दीन के हाथों स्टंप करवाकर केरल को 436 के स्कोर पर आठवीं सफलता दिलाई। इसके बाद सरवटे ने सिद्धार्थ देसाई (30) को पगबाधा आउट कर पवेलियन भेज दिया। अरजान नागवासवाला (10) भी सरवटे का शिकार बने। केरल के गेंदबाजों ने गुजरात की पूरी टीम 174.4 ओवर में 455 के स्कोर पर समेट कर दो रनों की बढ़त ले ली।
केरल की ओर से आदित्य सरवटे और जलज सक्सेना (चार-चार विकेट) लिये। एम डी निधीष और एनपी बासिल ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
उल्लेखनीय है कि केरल के पहली पारी में 457 का स्कोर बनाया था।