जबलपुर। मुख्य रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर-1 पर संचालित पार्किंग में पार्किंग और पैसों को लेकर हुए विवाद के बाद एक के बाद जीआरपी थाने में पदस्थ महिला सब इंस्पेक्टर ने स्टैंड कर्मचारी की पिटाई कर दी। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है।
जानकारी के अनुसार पार्किंग में कार खड़ी थी और दो दिन के बाद जब कार लेने एक महिला पुलिस अधिकारी पहुंची तो पार्किंग ठेकेदार के कर्मचारी ने दो दिन की पार्किंग शुल्क की पर्ची पकड़ दी। कार मालकिन जीआरपी थाना जबलपुर पहुंची। जिसके बाद जीआरपी थाने में पदस्थ महिला सब इंस्पेक्टर आकांक्षा सिंह स्टैंड पहुंची जहां विवाद इतना बढ़ गया कि सब इंस्पेक्टर ने स्टैंड कर्मी की लात घुसों से पिटाई कर दी जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
इनका कहना है
वीडियो मेरे संज्ञान में आया है मामले की जांच की जा रही है। एएसपी लोकेश मार्को को जांच सौंपी गई है दोनों पक्षों के बयान लिए जा रहे हैं
जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।
शिमाला प्रसाद, एसपी रेल
मामला संज्ञान में आया है जांच के बाद आगे कार्रवाई होगी।
प्रदीप शेंडे,एएसपी
वरिष्ठ अधिकारियों को मामले से अवगत करा दिया गया जैसे ही वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश मिलेंगे आगे की कार्रवाई होगी।
बलराम यादव ,जीआरपी, टीआई