पेरिस 06 अगस्त (वार्ता) भारतीय एथलीट एवं ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा मंगलवार को पेरिस ओलंपिक 2024 में पुरुषों के भाला फेंक क्वालिफिकेशन स्पर्धा की सूची में शीर्ष पर रहे। चोपड़ा के अलावा विभिन्न देशों के नौ खिलाड़ियों ने भी फाइनल में जगह बनायी।
26 वर्षीय चोपड़ा ने 89.34 मीटर का सीजन का सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया जो उनका अब तक का दूसरा सर्वश्रेष्ठ थ्रो है। उनके इस पहले थ्रो ने ही उन्हें स्टेड डी फ्रांस में गुरुवार को होने वाले फाइनल में पहुंचा दिया।
कुल पांच एथलीटों ने आज सीजन का सर्वश्रेष्ठ थ्रो दर्ज किया, जबकि ब्राजील के लुइज मौरिसियो दा सिल्वा ने दक्षिण अमेरिकी रिकॉर्ड को फिर से दर्ज किया और फिनलैंड के टोनी केरेनन ने एक नया व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ दर्ज किया।
पुरुषों के भाला फेंक फाइनल में पहुंचने वाले दस एथलीटों के नाम इस प्रकार है।
नीरज चोपड़ा 89.34 मीटर , एंडरसन पीटर्स 88.63 मीटर , जूलियन वेबर 87.76 मीटर , अरशद नदीम 86.59 मीटर , जूलियस येगो 85.97 मीटर , लुइज मौरिसियो डा सिल्वा 85.91 मीटर , जैकब वाडलेज्च 85.63 मीटर , टोनी केरेनन 85.27 मीटर , एंड्रियन मार्डारे 84.13 मीटर , ओलिवर हेलैंडर 83.81 मीटर , केशोर्न वालकॉट 83.02 मीटर तथा लेस्सी एटेलटालो 82.91 मीटर है।