विनेश फोगाट मौजूदा चैंपियन युई सुसाकी को हराकर क्वार्टरफाइनल में

पेरिस 06 अगस्त (वार्ता) भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने मंगलवार को पेरिस ओलंपिक में महिलाओं के 50 किग्रा फ्रीस्टाइल राउंड ऑफ 16 कुश्ती मुकाबले में जापान की टोक्यो 2020 चैंपियन युई सुसाकी को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है।

आज यहां खेले गये पहले पीरियड के बाद सुसाकी ने मुकाबले में 1-0 से बढ़त बना ली। हालांकि विनेश ने दूसरे पीरियड में शानदार वापसी करते हुए जापानी पहलवान को 3-2 से हराकर अगले दौर में जगह बनाई। वह अंतिम आठ में 2019 की यूरोपीय चैंपियन यूक्रेन की ओक्साना लिवाच से भिड़ेंगी।

युई सुसाकी न केवल मौजूदा ओलंपिक चैंपियन थीं बल्कि वह इस श्रेणी में तीन बार की वर्ल्ड चैंपियन और मौजूदा एशियाई चैंपियन भी हैं।

Next Post

सोना-चांदी में मजबूती

Tue Aug 6 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email इंदौर, 06 अगस्त (वार्ता) स्थानीय सर्राफा बाजार में सोना तथा चांदी के भाव मजबूत रहे। चांदी सिक्का पूर्ववत ऊंचा बताया गया। विदेशी बाजार में सोना 2414 डालर एवं चांदी 2704 सेन्ट प्रति औंस बिकी। उल्लेखनीय है कि […]

You May Like