माधव लॉ कॉलेज में भाषा और संचार पर कार्यशाला का आयोजन

ग्वालियर। माधव विधि महाविद्यालय ने कार्यशाला का आयोजन किया जिसमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यशाला का उद्देश्य छात्रों को अंग्रेजी भाषा की मूल बातें और प्रभावी संचार के आवश्यक तत्व प्रदान करना था जो भविष्य के वकीलों के लिए आवश्यक कौशल है।

कार्यशाला की शुरुआत अंग्रेजी भाषा की मूल बातों के परिचय से हुई, जिसमें मुद्रा, इशारा और उच्चारण शामिल थे। इसके बाद, छात्रों को विभिन्न रोचक और अनोखे उदाहरण दिए गए, जिनसे पता चलता है कि संचार कैसे किसी सौदे को बना या बिगाड़ सकता है। कार्यशाला ने छात्रों को प्रभावी संचार, वक्तृत्व कौशल और मुकदमेबाजी तकनीकों पर चर्चा और बहस करने का मंच प्रदान किया। प्रतिभागियों ने दोनों भाषाओं में प्रभावी ढंग से संवाद करना सीखने में रुचि दिखाई।

मुख्य अतिथि ने इस बात पर जोर दिया कि क्या कहना है इसके बजाय कैसे कहना है इसका महत्व क्या है। कार्यक्रम के आयोजन सचिव सहायक प्रोफेसर ओजस्वी गुप्ता और मुख्य अतिथि धर्मेंद्र ख्याती सेंगर, कैरियर मेंटर, ट्रेनर, प्रभावी स्पीकिंग कोच, पीडी एक्सपर्ट, मोटिवेशनल स्पीकर ने कानूनी पेशेवरों में प्रभावी संचार कौशल के महत्व पर जोर दिया।

Next Post

देवास के सन्नी गौसर 26 जनवरी को दिल्ली मे होगें राष्ट्रपति से सम्मानित

Fri Jan 24 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email देवास। नगर निगम देवास मे कार्यरत सफाई मित्र महेश गौसर व श्रीमती मंगलाबाई के पुत्र सन्नी गौसर गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को नई दिल्ली मे राष्ट्रपति के हाथों सम्मानित होगें एवं भोज मे शामिल होगें। भारत सरकार […]

You May Like

मनोरंजन