6 से ज्यादा अपराधों में लिप्त बेटे को बाप ने उतारा मौत के घाट
गांधी नगर में पत्थर मार कर युवक की हत्या
इंदौर. शहर के दो थाना क्षेत्रों में हत्या का मामला सामने आया है. कनाड़िया थाना क्षेत्र में गुरुवार की देर रात बाप ने बेटे को मौत के घाट उतार दिया. बेटा शराब पीने का आदी था, उस पर 6 से ज्यादा प्रकरण दर्ज थे. हत्याकांड का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने चंद घंटों में ही हत्यारे बाप को गिरफ्तार कर लिया. जबकि दूसरी घटना गांधी नगर क्षेत्र में घटित हुई. यहां एक युवक की पत्थर मार कर हत्या कर दी गई. गांधी नगर पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.
कनाड़िया थाना प्रभारी योगेन्द्र सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र की बिचौली मर्दाना पहाड़ी टेकरी में हत्या का मामला सामने आया है. यहां रहने वाले 28 वर्षीय चेतन पिता श्यामलाल नवरंग की खून से सनी हुई लाश की सूचना पुलिस को मिली थी. सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा. मामले में पुलिस ने चंद घंटों के भीतर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को जानकारी मिली थी कि मृतक शराब पीने का आदी था. इसलिए वह परिवार के लोगों से आए दिन विवाद करता रहता था. पुलिस ने मृतक चेतन के पिता श्यामलाल को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो वह टूट गया और उसने हत्या करना स्वीकार कर लिया. मृतक चेतन आदतन अपराधी था, उस पर 6 से ज्यादा प्रकरण दर्ज है.
वहीं, तरह दूसरी हत्या का मामला गांधी नगर थाना क्षेत्र का सामने आया. एडिशनल डीसीपी आलोक कुमार शर्मा ने बताया कि वारदात चौकसे फार्म हाऊस के सामने गांधी नगर थाने के पीछे गुरुवार रात करीब 12 बजे की है. यहां पर अरिहंत नगर में रहने वाले 45 वर्षीय रमेश पिता हजारीलाल जाधव की हत्या हो गई. शुरुआती जांच में हत्याकांड से जुडे कुछ संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.परिवार का आरोप है कि, हत्या में ढाबा संचालक का भी हाथ है. वह कई बाद धमकी दे चुका है, पुलिस ने संदेह के आधार पर आरोपियों से पूछताछ कर रही है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
घर से भोजन कर निकले थे
परिजनों ने नवभारत को बताया कि मृतक रमेश के दो बेटे और दो बेटी है. बड़ा बेटा राजू घर से कुछ समय पहले अलग रहने लगा था, जबकि छोटा बेटा संजय उनके साथ रहता है. रमेश गोम्म्टगिरी स्थित जगदीश ट्रेडर्स पर रेत और पानी के टैंकर चलाता था. जबकि उसका बड़ा बेटा राजू और संजय कॉलेज बस में ड्राइवर और कंडक्टर का काम करते है. बेटे राजू जाधव ने नवभारत को बताया कि, भाई संजय का कुछ लोगों से विवाद चल रहा था, इसके चलते पुलिस ने संजय को प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया था, उसी दौरान आरोपियों ने पिता पर हमला कर हत्या कर दी. घटना से पहले वह राजू के घर से दीपावली का भोजन कर निकले थे.