नयी दिल्ली (वार्ता) देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (एमएसआईएल) की इस वर्ष अक्टूबर में घरेलू बाजार में वाहनों की कुल बिक्री इसके पिछले वर्ष के इसी माह के 177266 इकाई के मुकाबले 2.3 प्रतिशत घटकर 173266 इकाई रह गई।
कंपनी ने शुक्रवार को बयान जारी कर बताया कि अक्टूबर 2024 में घरेलू बाजार में उसने कुल 173266 वाहनों की बिक्री की, जो अक्टूबर 2023 के 177266 की तुलने में 2.3 प्रतिशत कम है। हालांकि इस अवधि में उसके वाहनों के निर्यात में 51.1 प्रतिशत की ज़बरदस्त बढ़ोतरी हुई और यह 21951 बढ़कर 33168 इकाई हो गया। इससे कंपनी की घरेलू बाजार में कुल बिक्री और कुल निर्यात यानी समग्र बिक्री 199217 से 3.6 प्रतिशत बढ़कर 206434 इकाई पर पहुंच गई।
आलोच्य अवधि में कंपनी के मिनी और कॉम्पैक्ट वाहनों की बिक्री 95230 से घटकर 76635 इकाई, यात्री वाहनों की बिक्री 95925 से कम होकर 77294 इकाई और हल्के व्यवसायिक वाहनों की बिक्री 3894 से गिरकर 3539 इकाई पर आ गई।