पीथमपुर में फैक्ट्री में लगी आग पर पाया गया काबू

धार, 11 जून (वार्ता) मध्यप्रदेश के धार जिले के पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र में आज पाइप बनाने वाली एक फैक्ट्री में अचानक आग लग गयी, जिससे वहां रखा सामान नष्ट हो गया। दुर्घटना के बाद आग पर काबू के प्रयास किए गए और लगभग छह घंटे में इस पर काबू पा लिया गया। फिलहाल जनहानि की सूचना नहीं है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र में स्थित इस फैक्ट्री में सुबह अचानक आग लग गयी। इसका धुआं काफी दूर तक फैल गया। घटना की सूचना पर पीथमपुर, इंदौर, धार और बदनावर के दमकल वाहन मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने के प्रयास किए गए। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। बताया गया है कि फैक्ट्री में रखा सामान काफी मात्रा में जलकर नष्ट हो गया है। किसी प्रकार की जनहानि की जानकारी नहीं है।

Next Post

भिंड के फूप कस्बे में बढ़े उल्टी दस्त के मरीज, सावधानी बरतने दी गयी हिदायत

Tue Jun 11 , 2024
भिंड, 11 जून (वार्ता) मध्यप्रदेश के भिंड जिले के फूप कस्बे में अचानक उल्टी-दस्त से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ी है। इस बीमारी से पीड़ित मरीज एक दिन में एक दर्जन से ज्यादा स्थानीय चिकित्सालय में पहुंच रहे हैं। मरीजों की बढ़ती संख्या को देख सावधानी बरतने की हिदायत दी […]

You May Like