द. कोरिया ने लंबी दूरी की वायु रक्षा प्रणाली एल-एसएएम विकसित की

सोल, 26 मई (वार्ता) दक्षिण कोरिया ने लंबी दूरी तक सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल (एल-एसएएम) प्रणाली का विकास पूरा कर लिया है, जो 50 से 60 किलोमीटर की ऊंचाई पर लक्ष्य को मार गिराने में सक्षम है।

योनहाप समाचार एजेंसी ने दक्षिण कोरियाई रक्षा अधिग्रहण कार्यक्रम प्रशासन (डीएपीए) के हवाले से अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी है। रिपोर्ट में शनिवार को कहा गया कि एल-एसएएम का उत्पादन अगले साल शुरू होने की उम्मीद है और सशस्त्र बलों को यह प्रणाली 2028 में प्राप्त होगी। रिपोर्ट में कहा गया है कि इस प्रणाली को देश की व्यापक वायु और मिसाइल रक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका होगी।

समाचार एजेंसी ने बताया कि दक्षिण कोरियाई सशस्त्र बल वर्तमान में घरेलू मध्यम दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल प्रणाली और यूएस पैट्रियट एडवांस्ड कैपेबिलिटी -3 प्रणाली का उपयोग करते हैं, जो एल-एसएएम की तुलना में कम ऊंचाई पर मिसाइलों को रोक सकती है।

Next Post

मिट्टी हटाने पर मिला शिलालेख, बनी है सूर्य की आकृतियां

Sun May 26 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोजशाला में एसएसआई टीम जीपीआर व जीपीएस मशीन लेकर पहुंची मुख्य गर्भगृह में किया इस्तेमाल, एक-एक फीट के स्थानों को किया चिह्नित धार: भोजशाला में वैज्ञानिक पद्धति से सर्वेक्षण चल रहा है. 65 वें दिन एएसआई की […]

You May Like