लापता दो बीएसएफ महिला कांस्टेबल की बांग्लादेश बार्डर पर हो रही तलाशी, सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही पुलिस

ग्वालियर: ग्वालियर में सीमा सुरक्षा बल एकेडमी की दो महिला कांस्टेबल रहस्यमय तरीके से लापता हैं। लापता कांस्टेबलों में से एक आकांक्षा निखार जबलपुर की रहने वाली हैं, जबकि दूसरी शहाना खातून पश्चिम बंगाल की रहने वाली हैं। दोनों लापता महिला कांस्टेबल की तलाशी एसआईटी और इंटेलीजेंस अब पश्चिम बंगाल-बांग्लादेश बार्डर पर की जा रही है। इसके लिए अलर्ट भी जारी किया गया है। बता दें कि दोनों दोस्त हैं और 27 मई से एकेडमी के हॉस्टल से गायब हैं। जांच पड़ताल के बाद दोनों को ग्वालियर रेलवे स्टेशन में एक साथ ट्रेन में बैठे देखा गया था।

ATM से निकाले पैसे फिर

दोनों पहले दिल्ली पहुंची और वहां से एक एटीएम से पैसे निकाले। इसके बाद दोनों मुर्शिदाबाद के लिए रवाना हो गई। दोनों एकेडमी में सहायक प्रशिक्षण केंद्र में 2021 से प्रशिक्षक के पद पर हैं।
क्या बेटी की जान को खतरा?
लापता आकांक्षा की मां पुलिस के पास पहुंची और बेटी के अपहरण का आरोप शहाना पर लगाया। उन्होंने बताया कि आकांक्षा की जान को खतरा है। हालांकि, पुलिस का मानना है कि दोनों अपनी मर्जी से गायब हुए है। पुलिस जांच में जुटी हुई है और इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। दोनों को रेलवे स्टेशन और एटीएम में देखा गया था।
6 जून को आखिरी लोकेशन क्या?
पुलिस के अनुसार, दोनों की आखिरी लोकेशन 6 जून को दिल्ली में फिर 7 जून को पश्चिम बंगाल के हावड़ा में मिली थी। फिर 7 जून को मुर्शिदाबाद के बहरामपुर में उन्हें आखिरी बार साथ देखा गया है।

Next Post

इन्फैक्शन से युवक की मौत

Sun Jul 7 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जबलपुर:गोहलपुर थाना अंतर्गत बधैया मोहल्ला निवासी एक युवक की इन्फैक्शन से मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मेडिकल कालेज से सूचना मिली कि अजय अहिरवार 31 वर्ष निवासी बधैया मोहल्ला गोहलपुर को पैर में चोट लगने […]

You May Like

मनोरंजन