अशासकीय महाविद्यालय संबद्धता संबंधी प्रबंधन को बनाएं पारदर्शितापूर्ण: परमार

भोपाल, 22 नवंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री इन्दर सिंह परमार ने कहा है कि अशासकीय महाविद्यालय संबद्धता संबंधी प्रबंधन को, विद्यार्थियों के हितों के अनुरूप एवं पारदर्शितापूर्ण बनाएं। श्री परमार ने कहा कि महाविद्यालयों के अकादमिक एवं शैक्षणिक स्तर में उत्तरोत्तर गुणवत्ता वृद्धि के लिए आवश्यक क्रियान्वयन करें।

श्री परमार ने आज यहां मंत्रालय में उच्च शिक्षा अन्तर्गत नवीन अशासकीय महाविद्यालय मार्गदर्शिका की समीक्षा की। श्री परमार ने मार्गदर्शिका में निहित पूर्व प्रावधानों के विभिन्न बिंदुओं पर समग्र विमर्श कर, विविध संशोधन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

बैठक में प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा अनुपम राजन, आयुक्त उच्च शिक्षा निशांत वरवड़े एवं विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी (संबद्धता) डॉ. सुनील सिंह सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

Next Post

जेकेटीपीओ जम्मू-कश्मीर टेक्सटाइल मेला की मेजबानी करने को तैयार

Fri Nov 22 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, 22 नवंबर (वार्ता) जम्मू-कश्मीर सरकार के उद्योग और वाणिज्य विभाग के तत्वावधान में जम्मू-कश्मीर व्यापार संवर्धन संगठन (जेकेटीपीओ) ने 43वें भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला (आईआईटीएफ) 2024 में स्थापित अपने मंडप के माध्यम से क्षेत्र के […]

You May Like