निजी सेंट्ररों में भीड़, मनमर्जी से जमा हो रहा चावल
नवभारत, जबलपुर। राशन में बंटने वाले चावलों के लिए विगत दिनों कई बार शिकायतें सामने आई थी वहीं अब इसके भंडारण में भी गोलमाल होता हुआ नजर आ रहा है। जिसके चलते राइस मिलर की गोदाम याने सीएमआर सेंटर सेंटर खाली पड़े हुए हैं, जबकि रिछाई वाले निजी सेंटर में चावल रखने के लिए भीड़ लगी हुई है। उल्लेखनीय है कि जबलपुर में चावल जमा करने को लेकर दो सबसे बड़े सीएमआर सेंटर है। जिसमें पहला कृषि उपज मंडी स्थित मध्य प्रदेश वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन की गोदाम और दूसरा रिछाई स्थित कॉरपोरेशन की गोदाम है।
मंडी में अनुमति, रिछाई में कर रहे जमा
इन दोनो में रिछाई की गोदाम पूरी फुल हो गई है और दूसरी तरफ मंडी खाली पड़ी हुई है। जिन राइस मिलरो को मंडी में अनुमति दी गई थी वह भी रिछाई में चावल जमा कर रहे हैं और अधिकारी उन्हें ऐसे करने की अनुमति भी दे रहे हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर मंडी में ऐसी क्या समस्या है कि यहां लोग आने की जगह रिछाई जा रहे हैं।
राइस मिलर मनपसंद गोदाम में कर रहे जमा
सरकारी सीएमआर सेंटर खाली होने का एक मुख्य कारण यह भी है कि इस समय राइस मिलर अपनी मनपसंद गोदाम में चावल जमा कर रहे हैं। जबकि कुछ सरकारी गोदाम खाली पड़ी हुई है, उसके बाद भी निजी गोदामो में चावल जमा करवाया जा रहा है। जबकि कि राइस मिलर की गोदाम में चावल जमा करना है, वह पहले से निर्धारित होता है।
इनका कहना है
मिलर शुरु से ही वहां माल रखते आ रहे हैं, इसलिए रिछाई में ही ज्यादातर चावल रखा गया है। बाकी मंडी के गोदाम में भी कुछ चावल रखा हुआ है।
सखाराम निमोदा
जिला प्रबंधक मध्य प्रदेश वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन