रांची, 18 नवंबर (वार्ता) झारखंड विधानसभा चुनाव प्रचार के अंतिम दिन कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि मणिपुर में जल्द से जल्द हिंसा रुकनी चाहिए, वहां शांति बहाल होनी चाहिए।
श्री गांधी ने आज यहां बिहार चाणक्य में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि नफरत फैलाओगे, तो आग लगेगी। उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी ने नफरत फैलाई है जबकि कांग्रेस पार्टी मोहब्बत और भाईचारे की बात करती है।
श्री गांधी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी के नेता पर आरोप लगातेहुए कहा कि डेढ़ साल से मणिपुर जल रहा है लेकिन प्रधानमंत्री आज तक वहां नहीं गए। मैं वहां गया हूं। मैंने वहां के हालात को देखा है। उन्होंने कहा कि मणिपुर हिंसा के पीछे किसी का स्वार्थ छिपा हो सकता है। गृह मंत्री को इसे रोकना चाहिए, लेकिन किसी न किसी वजह से वह अपना काम नहीं कर रहे हैं। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि मणिपुर में किसके स्वार्थ की पूर्ति हो रही है।
श्री गांधी ने अपनी भारत जोड़ो यात्रा का भी जिक्र किया और कहा कि जब उन्होंने कन्याकुमारी से कश्मीर तक की 4000 किलोमीटर से अधिक की पैदल यात्रा की, तो उन्होंने एक नारा दिया था- नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलने आया हूं। उन्होंने कहा कि वह बार-बार कहते हैं कि नफरत को नफरत से नहीं मिटाया जा सकता। नफरत को मिटाना है, तो मोहब्बत से ही मिटा सकते हैं।भारतीय जनता पार्टी, अदाणी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह का नाम लेकर उन्होंने वर्तमान केंद्र सरकार पर हमला बोला. इसी कड़ी में उन्होंने कहा कि नफरत फैलाओगे, तो आग लगेगी।
श्री गांधी ने देश में जाति जनगणना कराये जाने की मांग करते हुए कहा कहा कि 50% आरक्षण की सीमा की दीवार को भी गिराया जाएगा। उन्होंने कहा कि झारखंड में पिछड़ों दलितों आदिवासियों के आरक्षण की सीमा को बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि वह पूंजीपतियों टाटा, बिरला, अंबानी अडानी के विरोधी नहीं है लेकिन अगर सभी के हक को मारकर केवल सभी चीज अदानी को सौंपा जाएगा तो इसके वह विरोधी है। उन्होंने कहा कि झारखंड के 136 लाख करोड़ की राशि केंद्र सरकार राज्य सरकार को नहीं दे रही है और यह पैसा यहां के गरीबों पिछड़ों और दलितों का है। झारखंड के मुख्यमंत्री को डराने की कोशिश की गई लेकिन हेमंत सोरेन डरे नहीं और राज्य में वह अच्छा काम करते रहे। उन्होंने कहा कि विधानसभा का चुनाव संविधान और विचारधारा बढ़ाने का चुनाव है। एक तरफ इंडिया गठबंधन संविधान बचाना चाहती है तो दूसरी तरफ भाजपा और आरएसएस इसे खत्म करना चाहती है। उन्होंने कहा कि झारखंड में इंडिया गठबंधन की सरकार बनते ही महिलाओं के खाते में प्रति माह ढाई हजार रुपए की राशि भेजी जाएगी। हर व्यक्ति को 7 किलो अनाज दिया जाएगा तथा 450 रूपये में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा धान की कीमत 2400 से बढ़कर 3200 की जाएगी और इसी कीमत पर सरकार किसानों से धान खरीदेगी। राज्य में लोगों के लिए 10 लाख रुपए तक की हेल्थ बीमा स्कीम शुरू की जाएगी जिससे कि गरीबों को इलाज करने में सुविधा हो सके।