भैरवगढ़ जेल से कैदियों को गयाजी तीर्थ के लाइव दर्शन भी कराए जाएंगे
नवभारत न्यूज
उज्जैन। श्राद्ध पक्ष के दौरान शनिवार को उज्जैन की भैरवगढ़ जेल में अनोखा श्राद्ध होगा। जिसमें जेल में बंद कैदी अपने पूर्वजों को याद करते हुए पिंडदान-तर्पण पूजा आदि करेंगे। इस पूजन में महिला एवं पुरुष बंदी दोनों सामूहिक रूप से शामिल होकर श्राद्ध कर्म करेंगे।
सबसे खास बात यह है कि इस बार जेल के सभागार में स्क्रीन लगाकर बिहार के प्रसिद्ध गयाजी तीर्थ के दर्शन भी कराए जाएंगे। जेल प्रशासन के सहयोग से शनिवार को सुबह 10 से दोपहर 1 बजे के मध्य यह पूजन संपन्न होगा। पूजन सामग्री पूजन करने वाले पंडित ही साथ लेकर आएंगे।
बाहर नहीं जा सकते इसलिए जेल में पूजन
जेल नियमों के तहत कैदी जेल के बाहर किसी तीर्थ पर जाकर श्राद्ध में तर्पण, पूजन आदि कार्य नहीं करा सकते है। इसलिए जेल में बंद बंदियों के लिए जेल के अंदर ही तर्पण पूजन की व्यवस्था की गई है।