214 आवेदन, 96 ने दिया एंट्रेंस एग्जाम

रादुविवि में बीएससी एग्रीकल्चर के एंट्रेंस एग्जाम में नहीं दिखी रुचि

जबलपुर: रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में बीएससी एग्रीकल्चर के लिए इंट्रेस एग्गाम आयोजित किए गए। जिसमें आवेदन करने वाली परीक्षार्थियों की संख्या से आधे लोग भी एंट्रेंस एग्जाम में शामिल नहीं हुए हैं। जिसके चलते यह देखने को मिला है कि इस पाठ्यक्रम में लोगों ने ज्यादा रुचि नहीं दिखाई है। जानकारी के अनुसार सोमवार को रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के विक्रम साराभाई भवन में बीएससी एग्रीकल्चर का एंट्रेंस एग्जाम आयोजित किया गया। जिसमें कुल 214 लोगों ने आवेदन किया था, परंतु एग्जाम वाले दिन मात्र 96 परीक्षार्थियों ने ही पहुंचकर एंट्रेंस एग्जाम की परीक्षा दी है। जिसके कारण आवेदन से आधे ही परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल हुए हैं।
96 सीट 87 परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा
गौरतलब है कि सोमवार को आयोजित हुई रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में बीएससी एग्रीकल्चर की एंट्रेंस परीक्षा के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा  96 सीट निर्धारित की हैं। लेकिन मात्र 87 परीक्षार्थियों ने ही इस परीक्षा को दिया है। जिसके चलते यह चर्चा का विषय बना हुआ है कि परीक्षा दिए हुए सभी परीक्षार्थियों को प्रवेश मिल जाएगा या फिर बची हुई सीटों के लिए क्या दोबारा इस परीक्षा को आयोजित किया जाएगा।
छात्रों की संख्या देखते हुए बढ़ाई थी सीटें
उल्लेखनीय है कि रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में 2021 में बीएससी एग्रीकल्चर की शुरुआत 60 सीटों के साथ हुई थी। जिसके बाद छात्रों की संख्या देखते हुए सीटें भी बढ़ाई गई थी, लेकिन अब 2024 में छात्रों की संख्या में जबरजस्त कमी आ गई है ।
मई में भरवाए गए थे फार्म
विश्वविद्यालय प्रशासन ने 13 मई को बीएससी एग्रील्चर के इंट्रेस एग्जाम के लिए ऑन लाइन आवेदन मंगवाए थे। जिसमें प्रदेशों से सहित मध्यप्रदेश के214 छात्रों ने पंजीयन कराया था,  जिसके बाद 9 सितंबर को एग्जाम आयोजित हुए।

Next Post

चल समारोह के साथ खाटू श्याम मंदिर का महोत्सव शुरू

Tue Sep 10 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर: लक्ष्मीगंज स्थित बाई साहब की परेड के खाटू श्याम मंदिर राधा हवेली का वार्षिक महोत्सव चल समारोह के साथ प्रारंभ हुआ। महोत्सव के दौरान मंदिर प्रांगण में नवग्रह कथा हो रही है। बनारस के पं. पंकज […]

You May Like